जगपुरा में 832 अफोर्डेबल आवासों सहित 67 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास
कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को कोटा के जगपुरा क्षेत्र में 832 अफोर्डेबल आवासों सहित 67 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पहल केवल भवन निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि हर जरूरतमंद के “अपने घर” के सपने को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
उन्होंने कहा कि हमने चरणबद्ध 10 हजार मकान निर्माण का लक्ष्य रखा है, जगपुरा से इसकी शुरूआत हो रही है। हर गरीब को पक्की छत, हर गाँव तक सड़क और हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुँचाना हमारी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके साथ ही खेल मैदान, सीसी सड़क, सामुदायिक भवन सहित मूलभूत सुविधाओं से जुड़े विकास कार्यों का भी शिलान्यास हुआ।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में देशभर में तीन करोड़ से अधिक प्रधानमंत्री आवास बनाकर गरीबों के जीवन में स्थायित्व और सम्मान सुनिश्चित किया गया है। अल्प आय वर्ग के परिवार अब किराए के बोझ से मुक्त होकर आसान किस्तों में अपने घर के मालिक बने है। इस दौरान
आसान किस्तों में घर, गरीब को आत्मसम्मान
बिरला ने कहा कि अफोर्डेबल आवास योजनाओं के तहत मामूली मासिक किस्तों में घर उपलब्ध कराए जाएंगे। रोज़ाना छोटी बचत से भी “अपने घर” का सपना साकार होगा, इसके लिए जल्द योजना शुरू होगी। उन्होंने कहा कि कभी जगपुरा क्षेत्र में पक्की सड़कें, पानी और बिजली जैसी सुविधाओं का अभाव था, लेकिन आज यह क्षेत्र सीसी सड़कों, फोरलेन कनेक्टिविटी, बेहतर जलापूर्ति और आवास सुविधाओं के साथ तेजी से विकसित हो रहा है।
सेवा और संवेदना के साथ विकास
बिरला ने कहा कि सही मायने में विकास धरातल पर दिखाई देने वाले कार्यों से होता है। अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, यही सरकार का उद्देश्य है। आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल, हर क्षेत्र में सेवा और संवेदना के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों का निःशुल्क इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है और आपात परिस्थितियों में इलाज को प्राथमिकता दी जाती है, भुगतान की चिंता बाद में की जाती है।
लाडपुरा के विकास के लिए प्रतिबद्ध: कल्पना देवी
लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने कहा कि यह योजना विशेष रूप से ईडब्ल्यूएस और एलआईजी वर्ग के उन परिवारों के लिए है, जो वर्षों से पक्के घर का सपना देख रहे थे। लगभग 38 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली इस परियोजना में आधुनिक बुनियादी सुविधाएँ, आंतरिक सड़कें और ड्रेनेज व्यवस्था होगी तथा घर पारदर्शी और निर्धारित दरों पर उपलब्ध कराए जाएंगे। लाडपुपरा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए हम प्रतिबद्ध होकर काम कर रहे है। इस दौरान भाजपा देहात जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर, शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन, एसटी मोर्चा प्रदेश महामंत्री अशोक मीणा, मंडल अध्यक्ष मनोष तलाइचा आदि मौजूद रहे।

