शहरी विकास, आवास और स्वच्छता कार्यों की समीक्षा
कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में जिला प्रशासन, कोटा विकास प्राधिकरण (केडीए), नगर निगम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की।
बैठक में बजट घोषणाओं, शहरी विकास योजनाओं और प्रस्तावित परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को सम्मानपूर्वक पक्की छत उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके साथ ही शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
लोकसभा अध्यक्ष ने केडीए से जुड़ी एयरो सिटी, रामाश्रय भवन, विकास पथ, दिव्यांग पार्क, संविधान पार्क और मथुराधीश मंदिर कॉरिडोर जैसी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने ‘स्लम-लेस सिटी’ के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आवासीय योजनाओं को तेज़ी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।
बिरला ने कहा कि आने वाले वर्षों में 10 हजार नए आवासों के निर्माण का लक्ष्य तय कर चरणबद्ध कार्ययोजना तैयार की जाए और शीघ्र प्रस्ताव भेजे जाएं, ताकि अभावग्रस्त परिवारों को समय पर आवास उपलब्ध हो सके। अधिकारियों ने अवगत कराया कि 832 आवासों के निर्माण के लिए कार्यादेश जारी हो चुके हैं।
नगर निगम के अधिकारियों को शहर की सफाई व्यवस्था पर सख्त निगरानी रखने और अवैध फ्लेक्स, बैनर व पोस्टर्स के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बड़े खेल मैदानों और स्टेडियमों के रखरखाव व मेंटेनेंस पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।
इसके साथ ही चंबल गार्डन और भीतरिया कुंड के पुनर्विकास व सौंदर्यीकरण योजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्यों की बेहतर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए, ताकि गुणवत्ता और समय-सीमा दोनों सुनिश्चित हों। उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ काम करने, प्रगति की नियमित समीक्षा करने और नागरिक सुविधाओं में ठोस सुधार लाने के लिए जिम्मेदारी तय करने को कहा।
बैठक में विधायक संदीप शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज मेहता, ओएसडी राजेश गोयल, संभागीय आयुक्त अनिल अग्रवाल, जिला कलेक्टर पीयूष समारिया सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

