हर गाँव का विकास, हर चेहरे पर मुस्कान हमारा लक्ष्य: बिरला

0
7

रामगंजमंडी को मिली 158 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को रामगंजमंडी में 158 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर बिरला न कहा कि हर गाँव का विकास और हर चेहरे पर मुस्कान लाना हमारा लक्ष्य है और इन विकास कार्यों से क्षेत्र की प्रगति, आत्मनिर्भरता और समृद्धि सुनिश्चित होगी।

बिरला ने कहा कि रामगंजमंडी के विकास में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का योगदान सराहनीय रहा है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। साथ ही उन्होंने लाडपुरा विधायक कल्पना देवी के योगदान की भी प्रशंसा की।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि पहले इस क्षेत्र का अधिकतम भाग असिंचित था, लेकिन अब हजारों हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की योजना पर कार्य जारी है। ताकली बाँध, अमझार बांध परियोजना से सैंकड़ों गांवों की हजारों हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी, जबकि राणा प्रताप सागर से भी कई गांवों के खेतों तक पानी पहुंचेगा।

इसके अलावा गांधीसागर से भी जल लाकर सिंचाई नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। बिरला ने कहा कि हर घर तक शुद्ध जल पहुँचाने का कार्य चल रहा है। आने वाले दो वर्षों में हर गांव में प्रेशर से चार घंटे तक जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यहाँ के जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से जिला चिकित्सालय की स्वीकृति मिल चुकी है। भूमि आवंटन प्रक्रिया पूरी होते ही आगामी पाँच महीनों में निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। लक्ष्य है कि हर पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और छोटे गांवों में उप-स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जाएँ ताकि किसी को भी इलाज के लिए दूर न जाना पड़े।

बिरला ने कहा कि रामगंजमंडी में सैनिक विद्यालय, वेद विद्यालय और संस्कृत विद्यालय की स्थापना प्रक्रिया जारी है। अगले तीन वर्षों में हर विद्यालय को आदर्श शिक्षा और संस्कार का केंद्र बनाया जाएगा। युवाओं के लिए 4 करोड़ रुपये की लागत से इनडोर स्टेडियम का कार्य दो माह में पूरा होगा। प्रधानमंत्री जनभागीदारी योजना के तहत प्रत्येक पंचायत में 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक की लागत से सामुदायिक भवन और खेल मैदान बनाए जाएंगे।

बिरला ने कहा कि क्षेत्र में 600 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्य पूरे हो चुके हैं, जबकि 100 करोड़ की सड़कों का निर्माण जारी है। उन्होंने कहा कि यह विकास केवल संरचनाओं का नहीं, बल्कि संवेदनाओं का भी है। जब कोई गरीब या असहाय व्यक्ति सहायता के लिए खड़ा हो, तो हम सब उसकी मदद करें, यही सच्चा समाजसेवा का भाव है।

उन्होंने कहा कि कोटा स्टोन की विश्वस्तरीय पहचान को सशक्त करने के लिए कोटा और बूंदी में ‘स्टोन पार्क’ की स्थापना की जाएगी, ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी मजबूती और सुंदरता प्रदर्शित की जा सके।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष की पहल से क्षेत्र को आज 158 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि हर किसान की जमीन सिंचित करना सरकार का संकल्प है।

इसी दिशा में राणा प्रतापसागर, ताकली व स्थानीय नदियों से जलापूर्ति व लिफ्ट परियोजनाओं द्वारा क्षेत्र के कई गांवों को सिंचित करने की योजनाएँ प्रगति पर हैं। क्षेत्र में बालिका सैनिक विद्यालय, खेल एवं शैक्षिक संस्थान तथा जिला अस्पताल का निर्माण भी शीघ्र होगा। सड़कों और अन्य आधारभूत सुविधाओं के कार्य भी तीव्रता से चल रहे हैं।

इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन अकलेश मेड़तवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, देहात जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर, उपजिला प्रमुख कृष्ण गोपाल अहीर, प्रधान कलावती मेघवाल, उपप्रधान स्वाती मीणा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।