भाजपा सीमलिया मंडल में सुपोषित माँ अभियान के तहत पोषण किट वितरण
कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से चलाए जा रहे सुपोषित माँ अभियान के अंतर्गत भाजपा सीमलिया मंडल में लगातार कुपोषित गर्भवती महिलाओं को पोषण किट उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री तथा सांगोद विधायक हीरालाल नागर द्वारा इस अभियान की विशेष चिंता करते हुए सुनिश्चित किया जा रहा है कि क्षेत्र की हर गर्भवती माँ तक शुद्ध व आवश्यक पोषण पहुँचे।
भाजपा मंडल अध्यक्ष उच्छमा मीणा ने बताया कि सीमलिया मंडल की ग्राम पंचायतों चौमा मालियान, भांडाहेड़ा, रेलगांव, भौंरा, गड़ेपान, बंबोरी, सीमलिया और पोलाईकलां में कुपोषित गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित की गईं।
भाजपा एसटी मोर्चा महामंत्री भीमराज मीणा ने कहा कि गाँव की हर गर्भवती माँ का स्वास्थ्य उत्तम रहे, इसके लिए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर लगातार प्रयासरत हैं। यही कारण है कि आज क्षेत्र की अधिकांश गर्भवती महिलाएँ इस सुपोषित माँ अभियान का हिस्सा बन रही हैं और उनके चेहरों पर संतोष व खुशी दिखाई दे रही है।
उन्होंने कहा कि यह मुहिम न केवल मातृ-स्वास्थ्य सुधारने में मददगार है, बल्कि आने वाली पीढ़ी को सुपोषित व स्वस्थ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।
कार्यक्रम को भांडाहेड़ा सरपंच घनश्याम यादव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मनोज तिवारी, मंडल महामंत्री जवाहरलाल मीणा, मांगीलाल नागर, आशीष शर्मा, बुद्धिप्रकाश मीणा, चौथमल मीणा, नरेश मीणा, पन्नालाल मालव, दीपक मेहरा सहित कईं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

