नई दिल्ली। वैश्विक संकेतों के कारण निवेशकों में बने सकारात्मक रुख से भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को तेजी के साथ हरे निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 83 अंकों की तेजी के साथ 39675 अंकों पर खुला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 13 अंकों की तेजी का साथ 11,860 अंकों पर खुला। सुबह 9.22 बजे सेंसेक्स 119 अंकों की तेजी के साथ 39,711 अंकों पर और निफ्टी 26 अंकों की तेजी के साथ 11,873 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, कॉफीडे, आरकॉम, मनपसंद बेवरेजेस, सुजलॉन में तेजी का माहौल है। निफ्टी में वीईडीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, सनफार्मा, हिंडाल्को के शेयरों में तेजी का माहौल है।
इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में कॉक्स एंड किंग्स, स्वान एनर्जी, इंडियाबुल्स इंटिग्रेटिड सर्विसेज, आईएफसीआई, माइंडट्री में मंदी का माहौल है। निफ्टी में ब्रिटानिया, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंफोसिस, इंड्सइंड बैंक, भारती एयरटेल में मंदी का माहौल है।

