हरे निशान के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 50 अंकों की बढ़ोतरी

0
745

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 50 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 39,487.74 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक संवेदी सूचकांक निफ्टी 24 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 11.865 पर खुला।

ये हैं टॉप गेनर
बीएसई में राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक 64.90 फीसदी, अशोका 136.20 फीसदी, ग्रेफाइट इंडिया लिमिटेड 412.40 फीसदी,पीएनसी इंफ्राटेक 189.10 फीसदी, केईसी इंटरनेशनल 322 फीसदी। वहीं एनएसई में एनटीपीसी 3.02 फीसदी, टाट स्टील 2.78 फीसदी, ग्रासिम इंडस्ट्री 1.65 फीसदी, येसबैंक 1.63 फीसदी, भारतीय स्टेट बैंक 1.46 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर्स
बीएसई में मनपसंद बेवरेजेस लिमिटेड 22 फीसदी , पेज इंडस्ट्रीज 2,120.25 फीसदी, दिवि लैबोरेट्रीज 106.55 फीसदी, वेलस्पन इंडिया लिमिटेड 3.05 फीसदी, ल्यूपिन लिमिटेड 30.95 फीसदी। वहीं एनएसई में ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 2.18 फीसदी, जेएसडब्ल्यू ग्रुप 1.93 फीसदी, भारती एयरटेल 1.59 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.19 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.72 फीसदी के साथ टॉप लूजर्स रहे।