रोड शो के दौरान हाड़ोती के पर्यटन स्थलों की डॉक्यूमेंट्री देख अभिभूत हुए ऑपरेटर्स
चंडीगढ़/ कोटा। कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट को लेकर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा चंडीगढ़ में रोड शो एवं स्टेक होल्डर मीट का आयोजन त्रिभुवन चौक स्थित एक 5 स्टार होटल में किया गया।
होटल फेडरेशन कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता ने बताया कि पंजाब व हरियाणा की ट्यूर कंपनियों के संचालकों डायरेक्टर्स एवं सीईओ को इस रोड शो में आमंत्रित किया गया था।
इस रोड शो एवं स्टेक होल्डर मीट में मुख्य रूप से आईटीओ चंडीगढ़, हरियाणा चैप्टर के उमेश कपूर, पूर्व अध्यक्ष राजीव मेहरा, ग्राण्ड ट्रैवल प्लानर लिमिटेड के डायरेक्टर कमलजीत सिंह, हनी गोल्ड प्लेजर ट्रिप के डायरेक्टर प्रवीण कुमार बंसल का मुख्य मार्गदर्शन रहा।
माहेश्वरी ने बताया कि रोड शो एव मीट में अमृतसर, चंडीगढ़, पंचकुला, अंबाला, भटिंडा, जालंधर सहित पंजाब व हरियाणा के 100 से अधिक टूर ऑपरेटर्स ने भाग लिया।
दो सत्र में चले इस रोड शो में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पंजाब व हरियाणा से राजस्थान विजिट करने लाखों की संख्या में पर्यटक हर वर्ष आते हैं। अब हाड़ोती एक नई पर्यटन डेस्टिनेशन के रूप में राज्य के पर्यटन मानचित्र के रूप में अपने आप को बखूबी से दर्शा रही है।
उन्होंने रोड शो के दौरान 2, 3 एवं 4 जनवरी 2026 को होने वाले कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई। इस अवसर पर हाड़ौती के पर्यटन स्थलों पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म एवं ट्रेवल मार्ट के आयोजन से संबंधित संपूर्ण जानकारी सभी ट्रेवल एजेंटों को दी गई। ट्रेवल मार्ट में पंजाब हरियाणा से आने वाले ट्यूर ऑपरेटर्स का रजिस्ट्रेशन भी कर ट्रेवल मार्ट में आने का आमंत्रण दिया गया।
हाड़ोती के पर्यटन स्थलों की डाक्यूमेंट्री फिल्म देखने के बाद वहां मौजूद सभी टूर ऑपरेटर कंपनियों के संचालकों ने कहा कि हम मानते थे कि कोटा शिक्षा नगरी और कोचिंग फैक्ट्री के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का संसदीय क्षेत्र है। उन्होंने हाड़ोती की डॉक्यूमेंट्री देखकर इसे पर्यटन की दुनिया का बेहतरीन समावेश बताया।
उन्होंने कहा कि हाड़ोती में इतने अच्छे रमणिक पर्यटन स्थल होते हुए भी अभी तक इसका प्रचार प्रसार क्यों नहीं किया गया। वे अभी तक सिर्फ उदयपुर, जोधपुर, रणथंभौर जयपुर की ही आइटनरी बनाते आ रहे हैं।
पर्यटन के शौकीन पर्यटकों के लिए राजस्थान में नई डेस्टिनेशन नहीं बन पा रहे थे। क्योंकि राजस्थान बहुत ही शांतप्रिय आतिथ्य सत्कार से भरपूर एवं खान-पान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटकों की पहली पसंद है।
उन्होंने कहा कि हाड़ोती में नई डेस्टिनेशन के रूप में पुरातत्व, ऐतिहासिक किले, तालाब, बावड़ी के साथ-साथ आधुनिक शैली के पर्यटन स्थल, धार्मिक पयर्टन स्थल, अभ्यारण्य से भरपूर पर्यटन स्थल का समावेश है, जो पर्यटकों को चाहिए। जहां पर पयर्टक 3 से 5 दिन गुजार सके।
डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से दिखाए गए पर्यटक स्थलों के समावेश को देखकर एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के ट्रेवल मार्ट में आने के निमंत्रण पर सभी लोग अभिभूत हुए। निश्चित इस तरह का समावेश जो इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में दिखाया गया है वह एक ही क्षेत्र में इतनी अधिक पर्यटक स्थलों का आकर्षक होना अकल्पनीय है।
सभी ने कहा कि आज पूरे देश में इसका प्रचार-प्रसार प्रमोशन किया जाए तो हाड़ोती राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्यटन मानचित्र पर आ सकता है। पंजाब में भारी मात्रा में विदेशी और देशी दोनों तरह के पर्यटक आते हैं। अब राजस्थान की आइटनरी में हाड़ोती को भी शामिल करेंगे।
रोड शो में आए सभी टूर कंपनियों के संचालकों ने कहा कि हम सभी नया वर्ष 2026 हाड़ोती में ही मनायेंगे। क्योंकि नए वर्ष की शुरुआत एक नई डेस्टिनेशन के रूप में पर्यटन स्थलों का अवलोकन करके करेंगे।
अंत में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता ने पंजाब से आए सभी टूर ऑपरेटर्स व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।




