‘हरित भारत एक्सपो’ कोटा में 25 से, सोलर कंपनियां करेगी अपने उत्पाद का प्रदर्शन

0
237

कोटा। पहली बार 25 से 27 जुलाई तक कोटा में हरित भारत एक्सपो का आयोजन द करणी पैलेस में किया जायेगा। इस एक्सपो में देशभर की 100 से अधिक सोलर निर्माता कंपनियां अपने उत्पाद का प्रदर्शन करेगी। तीन दिवसीय आयोजन में विभिन्न प्रकार की सेमिनारों बी टू बी मीटिंग टॉक शो आदि का भी आयोजन किया जाएगा।

यह जानकारी बुधवार को कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि हरित भारत एक्सपो का आयोजन भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा हरित भारत एक्सपो का आयोजन कोटा व्यापार महासंघ, दी एसएसआई एसोसियेशन, लघु उद्योग भारती, होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन, हाडोती सोलर पावर समिति, सोलर संगठन भारत सहित कई संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि 25 जुलाई को प्रातः11 बजे हरित भारत एक्सपो का उद्घाटन समारोह का आयोजन करणी पैलेस में किया जाएगा, जिसके मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर होंगे एवं अध्यक्षता कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा करेंगे।

यह आयोजन कोटा की अर्थव्यवस्था एवं रोजगार को नई दिशा देने की एक पहल है। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन का मुख्य उद्देश्य सोलर के माध्यम से बिजली का उत्पादन एवं इसकी उपयोगिता की संपूर्ण जानकारी आम जन उपभोक्ताओ को उपलब्ध कराना है। साथ ही इस आयोजन को जन जन की भावनाओं के अनुरूप सोलर पैनल लगाए जाने पर सरकार द्वारा किस तरह की छूटे एवं फायदे मिलेंगे, इसकी भी जानकारी एक्सपो में मिलेगी।

दी एस एस आई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल, लघु उद्योग भारती चित्तौड़ प्रांत के प्रांतीय प्रभारी पवन गोयल एवं लघु उद्योग भारती कोटा के अध्यक्ष अंकुर गुप्ता ने बताया कि सोलर से उत्पादित बिजली की बचत के लिए कोटा में ही निर्मित डिवाइस का प्रदर्शन भी इस एक्सपो के माध्यम से किया जाएगा।

होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि सोलर ऊर्जा के लिए होटल रिसोर्ट एवं प्रतिष्ठानो को इसकी जानकारी की कमी महसूस की जा रही थी। इस आयोजन के माध्यम से फेडरेशन के सभी होटल रिसोर्ट व्यवसाईयों को सोलर लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। होटल फेडरेशन आफ राजस्थान पूरी तरह से इस एक्सपो में अपनी सहभागिता निभा रहा है।

कैट के कोटा जिला अध्यक्ष अनिल मूंदडा ने कहा कि पूरे राष्ट्रीय स्तर पर आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में कार्य चल रहा है, जिसमें सोलर ऊर्जा पर राज्य व केंद्र सरकार सबसे ज्यादा ध्यान दे रही है। हरित भारत एक्सपो जहां भी आयोजित हो रहे हैं वहां पर कैट अपनी पूर्ण भागीदारी निभा रही है।

सोलर संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद सिंधावा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के हर घर सोलर के मिशन के लक्ष्य को ध्यान में रखकर यह आयोजन किया जा रहा है। इसमें 100 से ज्यादा सोलर कंपनियां अपना स्टाल लगा रही हैं, जो अपने उत्पाद का प्रदर्शन करेंगी। प्रधानमंत्री का मिशन हर घर सोलर मिशन 1.1 किलोवाट का इनवर्टर के बिना अधूरा था, जिसका उत्पादन स्वयं राजस्थान में प्रारंभ होने जा रहा है। राजस्थान सोलर उत्पादन में अपने कदम धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहा है। जो आने वाले समय में हरित भारत क्रान्ती का एक अहम हिस्सा होगा।

हाड़ौती सोलर समिति के अध्यक्ष धीरज गुप्ता, टीम हरित भारत के निदेशक एवं आयोजन कर्ता अमित परमानी, जितेंद्र गोयल ने कहा कि कोटा में 25 से 27 जुलाई तक होने वाले हरित भारत एक्सपो को भव्यता प्रदान करने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है, जिसका पूरे हाडोती क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस एक्सपो में नवीनकरणीय ऊर्जा की अग्रणी कंपनियों के साथ-साथ नेटवर्किंग पर्यावरण अनुकूल तकनीकी और समाधानों को भी प्रदर्शित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस एक्सपो में जिला उद्योग केंद्र, रीको आईटीसी प्रदूषण नियंत्रण विभाग का भी मार्गदर्शन और सहयोग मिल रहा है। इस दौरान प्रतिदिन एक लकी ड्रा के माध्यम से एक-एक भाग्यशाली को मुक्त सोलर सिस्टम और माइक्रो इनवर्टर लगवाने का अवसर मिलेगा। इस आयोजन में राजस्थान का पहला माइक्रो इनवर्टर भी लॉन्च किया जाएगा, जो कि अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। इस तीन दिवसीय आयोजन में नो सत्र में विशेषज्ञों द्वारा विचार सांझा किए जाएंगे।

भारत में हरित ऊर्जा के विकास के लिए भारत सरकार का दृष्टिकोण भविष्य तथा 2030 में 500 मेगावाट नवीनीकरणीय ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य हासिल करने के लिए सरकार और उद्योगों के बीच सहयोग से जुड़ी चर्चाओं के साथ एमएसएमई के लिए ऊर्जा सौर ऊर्जा प्रौद्योगिकी अपने वित्त मॉडल की जानकारी देगी। इस एक्स्पों में बैटरी भंडारण, ग्रीन हाइड्रोजन, पवन ऊर्जा जैसे विषयों पर भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

हरित भारत एक्सपो के प्रचार वाहन रवाना

इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन महासचिव अशोक माहेश्वरी दी एसएसआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान, कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया, कैट के कोटा जिला अध्यक्ष अनिल मूंदडा, लघु उद्योग भारती के चित्तौड़ प्रांत के प्रभारी पवन गोयल, लघु उद्योग भारती कोटा के अध्यक्ष अंकुर गुप्ता, सोलर संगठन भारत के अध्यक्ष अरविंद सिंघांवा, हाडोती सोलर समिति के अध्यक्ष धीरज गुप्ता, टीम हरित भारत के अंकुर परमानी एवं जितेंद्र गोयल ने हरित भारत एक्सपो के संपूर्ण हाड़ौती में प्रचार प्रसार के लिए 20 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो संपूर्ण हाडोती में इस एक्सपो का प्रचार प्रसार करेंगे।