कोटा। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि आज हमारी बहन बेटियां हर क्षेत्र में देश का परचम फहरा रही है। बेटियां किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं है। आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सानिध्य में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में महिला वर्ग की कुश्ती देखने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि दिया कुमारी ने महिलाओं की चिंता करते हुए महिलाओं को लगातार संबल देने का प्रयास किया है इस दौरान उनका कोटा प्रवास पर नयापुरा चौराहा पर भाजपा शहर जिला कोटा द्वारा जिलाध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व में 51किलो के पुष्पहार से स्वागत किया।
उपमुख्यमंत्री ने वित्त और सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री के रूप में हाड़ौती को अनेकों सौगाते देते हुए सड़कों का जाल बिछाने का तोहफा दिया है, जिसके लिए कोटा की धरती पर दिया कुमारी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि त्रिकुटा चौराहा से पर उप मुख्यमंत्री का स्वागत कर महिलाओं के साथ रैली बनाकर कुन्हाड़ी स्वागत करते हुए नयापुरा चौराहा पर पहुंचे। कोटा में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित कर युवाओं को इस खेल से जोड़ने का कार्य किया है।

