हमारी सरकार का लक्ष्य कर्ज से मुक्त, निर्बाध और सस्ती बिजली देना: नागर

0
85

एन एनालिसिस ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट ऑफ इलेक्ट्रिसिटी पुस्तक का विमोचन

कोटा। स्व. डॉ. लक्ष्मी सक्सेना द्वारा रचित पुस्तक “एन एनालिसिस ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट ऑफ इलेक्ट्रिसिटी कंपनी इन स्पेशल रेफरेंस ऑफ राजस्थान राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड” का विमोचन रविवार को एक प्राइवेट स्कूल के ऑडिटोरियम में किया गया। विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर एवं अतिविशिष्ठ अतिथि विधायक संदीप शर्मा थे। अध्यक्षता पूर्व महापौर महेश विजय ने की।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि विद्युत विभाग के बिना सामान्य जीवन जीना बहुत मुश्किल है। स्वर्गीय लक्ष्मी सक्सेना ने अपने शोध के द्वारा जो पुस्तक लिखी है, उसमें विद्युत विभाग के लिए वित्तीय प्रबंधन के अनमोल सुझाव होंगे। जिनका अध्ययन कर राज्य के विद्युत तंत्र और वित्तीय प्रबंधन को बेहतर करने का प्रयास किया जा सकता है। बेहतर प्रबन्धन के लिए राज्य में भी हर क्षेत्र से सुझाव लिए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अभी पंजीकृत उपभोक्ताओं को राज्य सरकार 100 यूनिट निशुल्क बिजली दे रही है। जिससे राज्य सरकार पर 7- 8 हजार करोड रुपए का वित्तीय भार पड़ता है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार सभी उपभोक्ताओं को डेढ़ सौ यूनिट बिजली फ्री देना चाहती है। उपभोक्ता अपनी छतों पर सोलर लगवाएं। जिनके घर या छत नहीं हैं, उनके लिए कम्युनिटी सोलर की सुविधा भी है।

उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में उपभोक्ता को कर्ज से मुक्त, निर्बाध और सस्ती बिजली देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए प्रदेश में पिछली कांग्रेस सरकार की अपेक्षा 5 गुना अधिक संसाधन उपलब्ध कराने का काम किया गया है। पिछली सरकार में 44 जीएसएस स्थापित किए गए थे। जबकि हमारा मिशन है कि 5 वर्ष में 200 नए जीएसएस बनाएंगे। वहीं वर्ष 2030 तक 32 हजार मेगावाट नवीनीकृत बिजली उत्पादन का भी लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सोलर, बैटरी स्टोरेज समेत अन्य विद्युत प्रबंध कर रहे हैं।

संदीप शर्मा ने कहा कि नश्वर शरीर छोड़कर तो सभी जाते हैं, लेकिन जीवन में अपने कृतित्व से स्मृतियों को चिरस्थाई कुछ लोग ही कर पाते हैं। डॉ. लक्ष्मी सक्सेना ने अपने कार्यक्षेत्र को आत्मबल से विशिष्ट बनाने का काम किया। उनकी भावनाएं श्रेष्ठ रही होंगी। उन्होंने अपने शोध के द्वारा बिजली विभाग को वित्तीय प्रबंधन का महत्वपूर्ण दस्तावेज दिया है। दिव्यांशी, प्रियांशी, रिया गुप्ता ने नृत्य की प्रस्तुति दी। अलका सक्सेना और मीनाक्षी ने पुस्तक परिचय कराया। धीरेंद्र सक्सेना ने आभार जताया।