बहनों ने बांधी ऊर्जा मंत्री की कलाई पर स्नेह की डोर, बहनों को मिला भाई का साथ
कोटा/ बपावर। सुबह से बीरबसी का व्रत कर अपने भाइयों की उन्नति, प्रगति और समृद्धि की कामना कर रही महिलाओं को लाड़ले भाई ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का साथ मिला। लाड़ली बहना रक्षासूत्र समारोह के दौरान ऊर्जा मंत्री को भाई के रुप में अपने बीच पाकर प्रफुल्लित थीं।
देवली और कनवास भाजपा मण्डल का लाड़ली बहना रक्षासूत्र समारोह रविवार को दरा रोड़ कनवास स्थित खेल ग्राउंड में आयोजित किया गया। जहां बहनों ने अपने साथ लाए रक्षा सूत्र और श्रीफल के साथ राखी बांधी। बहनें ऊर्जा मंत्री के मस्तक पर रोली और अक्षत का टीका लगाकर बलाइयां लेती रही। वेद विद्यालय के छात्रों ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
समारोह को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि ईश्वर की कृपा से ऐसा संयोग बना है कि आज बीरबसी के दिन अपनी बहनों के बीच में आना हुआ है। बहनों के बीच रहने पर हमेशा सुख और असीम संतोष की अनुभूति होती है।
जब गांव में जाते हैं तो बहनें अपनी समस्याओं से अवगत करवाती हैं। इसलिए हर घर को नल का जल, हर खेत को पानी और रास्तों का सुदृढ़ीकरण करने का संकल्प किया है। हमारे संकल्प की सिद्धि में बहनें विश्वास की शक्ति बन रही हैं।
उन्होंने कहा कि बहनों को आर्थिक रूप से सक्षम और स्वावलंबी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। राजीविका मिशन के समूह का सुदृढ़ीकरण कर लोन दिलाने का काम कर रहे हैं। वहीं उद्योग और उत्पादों को मार्केट दिलाने के लिए भी कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि पहले जब दूधियाखेड़ी माताजी पर कार्यक्रम किया था तो कांग्रेस के लोगों ने उसे वोट से जोड़ा था, लेकिन मैं आपको यह विश्वासपूर्वक कहता हूं कि आपसे विश्वास और प्रेम की यह डोर सदा बंधी रहेगी। इस डोर को कभी टूटने नहीं देंगे।
उन्होंने कहा कि हमाररी आने वाली पीढ़ियां स्वस्थ और सशक्त बनें, इसके लिए सुपोषित मां अभियान की शुरुआत की है। गर्भवती बहनें स्वस्थ रहें। उनका बच्चा स्वस्थ हो, यह हमारा संकल्प है। पोषण किट के साथ स्वास्थ्य जांच और दवा देने का काम भी करेंगे।
इस अवसर पर जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं, उप प्रधान ओम नागर अडूसा, अंजना मीना, धनराज मीणा, आशा त्रिवेदी, मंडल अध्यक्ष सत्यवान नागर, विजयशंकर सैनी, पूजा कुमारी, गुड्डी बाई, दुष्यंत शर्मा, नरेंद्र मोहन गौतम, हेमलता, महावीर, दुर्गाशंकर गुर्जर, नंदकिशोर मालव, शिवराज मालव, ईश्वर मालव, कौशल सोनी, धनराज नागर समेत कई लोग मौजूद रहे।

