कोटा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा 04006/04005 हज़रत निजामुद्दीन–बांद्रा टर्मिनस–हज़रत निजामुद्दीन आरक्षित सुपरफास्ट विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह विशेष गाड़ी कोटा मंडल के कोटा स्टेशन से होकर गुजरेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 04006 हज़रत निजामुद्दीन–बांद्रा टर्मिनस विशेष 11 दिसंबर को हज़रत निजामुद्दीन से 13.35 बजे प्रस्थान कर, कोटा (20.20/20.30) एवं मार्ग के अन्य स्टेशन से होते हुए अगले दिन 11.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04005 बांद्रा टर्मिनस–हज़रत निजामुद्दीन विशेष 12 दिसंबर को बांद्रा टर्मिनस से 14.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन कोटा (04.00/04.10) तथा मार्ग के अन्य प्रमुख स्टेशनों से होकर 11.10 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुंचेगी। यह गाड़ी मार्ग में हज़रत निज़ामुद्दीन जंक्शन, कोटा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, सूरत, बोरीवली एवं बांद्रा टर्मिनस स्टेशनों पर ठहरेगी।
इस विशेष गाड़ी में 16 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी एवं 1 वातानुकूलित प्रथम–द्वितीय श्रेणी संयोजित डिब्बे सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे।

