स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के लिए साइकिल रैली

0
6

कोटा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य संवर्धन एवं यातायात नियमों की पालना के उद्देश्य से साइकिल रैली का आयोजन रविवार को किया जा रहा है।

रैली संयोजक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि साइकिल रैली प्रातः 7:30 बजे परिवहन विभाग (आरटीओ कार्यालय) से रवाना होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः वहीं पर संपन्न होगी। रैली में कोटा फ़न राइडर क्लब, कोटा सड़क सुरक्षा समिति, लॉयंस क्लब कोटा टेक्नो, लॉयंस क्लब कोटा साउथ, जेसीआई कोटा स्टार, टीम जीवनदाता सहित कई संस्थाएँ सहयोग कर रही हैं।

रैली के माध्यम से नागरिकों को स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण एवं सड़क सुरक्षा का संदेश दिया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रादेशिक परिवहन अधिकारी मनीष शर्मा एवं पुलिस उपाधीक्षक (ट्रैफिक) अशोक मीणा होंगे, जो हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना करेंगे। भुवनेश गुप्ता ने बताया कि 100 से अधिक साइकिल चालक सड़कों पर जिम्मेदारी व सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश देंगे।

इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजावत, कोटा फ़न राइडर क्लब से अक्षय पारीक, गोपाल बाथम, अतुल विजय, सुधा पटेल, रघुराज सिंह हाड़ा, कोटा सड़क सुरक्षा समिति से अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, तनु जोशी, जेसीआई कोटा स्टार से अध्यक्ष मनीष गुप्ता, लॉयंस क्लब कोटा टेक्नो से डॉ. क्षिप्रा गुप्ता, सचिव सिद्धार्थ गुप्ता, टीम जीवनदाता से वर्धमान जैन, अंकित पोरवाल, नितिन मेहता, मनीष माहेश्वरी, मनीष बंसल, दलबीर सिंह, अशोक दाधीच, किशन झा, रजनीश खण्डेलवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहेंगे।