कोटा बनेगा योग की ऊर्जा का केंद्र, देश–विदेश से जुड़ेंगे हजारों साधक
कोटा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर ‘योगा फ्रॉम हार्ट’ संस्था द्वारा 19 से 21 जून तक कोटा में त्रिदिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन निदेशक मोनिका जैन ने बताया कि यह शिविर स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, महावीर नगर तृतीय में प्रतिदिन प्रातः 6:30 से 8:00 बजे तक आयोजित होगा। इस शिविर का उद्देश्य आमजन को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।
शिविर का शुभारंभ बुधवार को मुनि वैराग्य सागर एवं मुनि सुप्रभ सागर महाराज के योग पोस्टर विमोचन के साथ हुआ। अपने प्रवचनों में मुनि वैराग्य सागर ने कहा, योग आत्मा की अनुभूति का माध्यम है। यह केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि ध्यान, अनुशासन और संयम का समन्वित विज्ञान है। जब मन शांत होता है, तभी आत्मा प्रकाशित होती है। ध्यान योग से मानसिक स्थिरता आती है, जो जीवन की समस्त चुनौतियों को सहज बनाती है। आज का मनुष्य बाहरी सुख की ओर भाग रहा है, जबकि वास्तविक आनंद भीतर है—योग उसी आनंद की यात्रा है। जीवन में सबसे बड़ा सुख निरोगी काया है और योग इसी सुख का प्रवेशद्वार है।
वरिष्ठ योगाचार्य मनीष जैन प्रतिभागियों को कॉमन योगा प्रोटोकॉल (CYP) के अनुसार सरल, व्यावहारिक एवं प्रभावशाली योगाभ्यास कराएंगे। आयोजन निदेशक मोनिका जैन ने बताया कि यह शिविर सभी आयुवर्ग के लिए उपयुक्त है तथा इसमें स्वास्थ्य, मानसिक संतुलन एवं सकारात्मक जीवनशैली को बढ़ावा दिया जाएगा।
सकल जैन समाज कोटा के संयोजक जे. के. जैन ने बताया कि यह शिविर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्वरूपों में आयोजित किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। फेसबुक, यूट्यूब और जूम प्लेटफॉर्म के माध्यम से देश–विदेश से भी योग प्रेमी जुड़ सकेंगे। कार्यक्रम संयोजक राजेश जैन अरिहंत ने बताया कि आयोजन को जनसामान्य तक पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार के सभी डिजिटल माध्यमों का उपयोग किया जाएगा।
इस योग महोत्सव में जैन सोशल ग्रुप, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, भारत विकास परिषद, इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस, जीतो सहित 30 से अधिक सामाजिक संस्थाएँ सक्रिय सहभागिता करेंगी। योगाचार्य मनीष जैन ने कहा, “योग केवल व्यायाम नहीं, यह शरीर, मन और आत्मा के संतुलन का विज्ञान है। यह शिविर कोटा के नागरिकों को एक निरोग, अनुशासित और सार्थक जीवन की ओर प्रेरित करेगा।”
पोस्टर विमोचन समारोह में सकल जैन समाज के मुख्य संयोजक जे के जैन, योग गुरू मनीष जैन, आर. के. बज, अनिल दौराया, दीपक जैन, संजय निर्माण, नितेश जैन, सिद्धार्थ जैन,पारस जैन, संजय जैन जेठानीवाल, नीतिश जैन आदि उपस्थित रहें।

