नारी उद्यमिता, आत्मनिर्भरता और स्वयंसिद्ध बनने की दिशा में मजबूत कदम: कल्पना देवी
कोटा। Swayam Siddha Premium Lifestyle Exhibition: लघु उद्योग भारती महिला इकाई द्वारा बहुप्रतीक्षित स्वयं सिद्धा प्रीमियम लाइफ स्टाइल एग्जिबिशन का आयोजन 17 एवं 18 जनवरी को संस्कृत बैंक्वट हॉल इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रीज एरिया पर किया जायेगा।
लघु उद्योग भारती महिला इकाई कोटा की अध्यक्ष चान्दनी पोद्दार एवं सचिव निहारिका गुप्ता ने बताया कि इस प्रदर्शनी में करीब 150 स्टॉल्स लगाई जा रही हैं, जो देश भर से हस्तकला शिल्प उद्योग के माध्यम से महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार के उत्पादों से सुज्जित होगी।
एग्जिबिशन को लेकर सोमवार को पोस्टर विमोचन समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी मुख्य अतिथि विधायक कल्पना देवी थी। अध्यक्षता कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने की। विशिष्ट अतिथि कैट कोटा जिला अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा थे ।
इस अवसर पर विधायक कल्पना देवी ने कहा कि इस तरह के आयोजन महिला उद्यमियो के उत्पादों का प्रदर्शन एवं बाजार उपलब्ध कराने का बहुत बड़ा माध्यम है। कोटा लघु उद्योग महिला ईकाई द्वारा इस दिशा में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। यह नारी उद्यमिता, आत्मनिर्भरता और स्वयंसिद्ध बनने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि हमें हमारे देश के स्वदेशी उत्पादों की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। साथ ही महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह बहुत बड़ा माध्यम है। ऐसे आयोजन से आम उपभोक्ताओं को भी स्थानीय उत्पादों के बारे में जानकारी मिलती है। साथ ही रियायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण वस्तुएं उपभोक्ताओं को मिलती हैं ।
कैट के कोटा जिला अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा ने कहा कि हमें आत्मनिर्भर भारत बनाना होगा। इसके लिए स्वदेशी उत्पादों को ही उपभोक्ताओं तक पहुंचाना होगा। कोषाध्यक्ष अलका अग्रवाल, कार्यकारिणी एवं सदस्या ऋतु गोयल ने कहा कि इस आयोजन को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा।

