कोटा। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने मंगलवार को मल्टीपरपज स्कूल में राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग, मलखंभ और वुशू खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने ध्वजारोहण किया और मार्चपास्ट की सलामी मिली।
उन्होंने शुभारंभ की उद्घोषणा के साथ ही आसमान में गुब्बारे छोड़कर खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। वहीं सभी खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई। इस दौरान 17 से 19 वर्षीय छात्र-छात्राओं की 69वीं राज्य स्तरीय प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताएं प्रारंभ हुई। जिसमें प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम में विधायक संदीप शर्मा, भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन, शिक्षा मंत्री के ओएसडी सतीश गुप्ता, स्कूल शिक्षा संयुक्त निदेशक रूप सिंह मीणा, प्रतियोगिता अध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के द्वारा खेलों के विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रयास किए हैं। जिसके कारण से आज हमारे खिलाड़ी विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। पहले से अधिक मेडल ला रहे हैं। प्रधानमंत्री ने विकसित भारत का सपना देखा है। जिसे युवाओं के द्वारा ही पूर्ण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी स्थापित खेलों को बढ़ावा मिले। साथ ही साथ भारत के स्वदेशी खेलों को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिले। उनको खेलने वालों की संख्या बढ़े और हमारे खेल दुनिया में अपना स्थान बना सके इसके लिए सभी को सरकार के साथ मिलकर सम्मिलित प्रयास करने की जरूरत है।
उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान करते हुए कहा कि अपनी टैलेंट पर भरोसा होना चाहिए। सामने कितना ही शरीर मोटा हो, बड़ा तगड़ा हो, दिखने में बड़ा शानदार हो, तो वो जीत ही जाएगा मानने का कारण नहीं होता है। अपने पास जो कौशल है, अपने पास जो टैलेंट है, उस पर ही हमारा फोकस होना चाहिए और वही हमें परिणाम देता है।

