स्वदेशी उद्योग एवं देशी पर्यटन को बढ़ावा देने से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी: माहेश्वरी

0
19

कोटा। किशोर सागर तालाब के पास स्थित हाट बाजार में सात दिवसीय हस्तशिल्प महोत्सव का समापन गुरुवार को समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष एवं कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी, दी एसएसआई एसोसियेशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट धर्मराज मीणा, नोडल अधिकारी दीपक थे ।

जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक हरिमोहन शर्मा ने बताया कि 7 दिवसीय हस्तशिल्प महोत्सव में 60 से अधिक हस्तकला एवं कुटिर एवं लघु उद्यमियों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री की। हजारों लोगों ने इस हस्तशिल्प मेले का भ्रमण किया और खरीदारी की।

इस अवसर पर होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि स्वदेशी एवं क्षेत्रीय उत्पादन से देश एवं क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है। स्वदेशी उत्पाद ग्राहकों तक पहुंच पाते हैं। उनका प्रचार प्रसार होता है और छोटे उद्यमियों को रोजगार मिलता है।

उन्होंने कहा कि हमें विदेशी सामानों की जगह स्वदेशी उत्पाद को ही अपनाना चाहिए, जिससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो। माहेश्वरी ने कहा कि 2-3 एवं 4 जनवरी 2026 को होने वाले कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में भी एक अलग से पांडाल हाड़ोती क्षेत्र के प्रसिद्ध उत्पादों का लगाया जाएगा। जिससे स्वदेशी पर्यटन एवं क्षेत्रीय उत्पादों को राष्ट्रीय मानचित्र पर लाया जा सकेगा।

उन्होंने इस सफलतम आयोजन के लिए जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक हरिमोहन शर्मा एवं उनकी टीम को बधाई दी। दी एसएसआई एसोसियेशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट धर्मराज मीणा व दीपक ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

समारोह के दौरान क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गए। समारोह के अंत में सात दिन तक होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं एव सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रशंसा पत्र देखकर सम्मानित किया गया।