ऊर्जा मंत्री ने सांगोद नगर और देवली भाजपा मण्डल के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया
कोटा/ सांगोद/ देवली। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने शनिवार को झालावाड़ रोड स्थित एक होटल में सांगोद नगर और देवली भाजपा मण्डल के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्री नागर ने सेवा पखवाड़ा, स्वच्छता कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, आत्मनिर्भर भारत अभियान, मैराथन दौड़ समेत आगामी दिनों में होने वाले विविध कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लिया। ऊर्जा मंत्री ने कार्यकर्ताओं से शिविरों के माध्यम से सरकारी योजना का लाभ जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया। बैठक में भाजपा देहात जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर, जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं, उपप्रधान ओम नागर अडूसा, मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी, विजयशंकर सैनी मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद गांधी जी ने कहा था कि कांग्रेस को समाप्त कर दो। लेकिन 70 वर्ष तक कांग्रेस निर्बाध शासन करती रही। इसके बावजूद केंद्र में 12 साल के भाजपा शासन और 70 वर्ष के कांग्रेस के शासन में अंतर साफ नजर आता है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का अंतिम लक्ष्य केवल सत्ता प्राप्त करना नहीं है। भाजपा विचार परिवार राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाने के लक्ष्य को लेकर काम करता है। हमारा कार्यकर्ता व्यक्तिगत हित और अहित से ऊपर उठकर काम करता है।
इसके लिए मन में राष्ट्रभाव का जागरण जरूरी है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ग्रामीण और शहरी सेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे। इनमें सक्रिय होकर इन्हें जनसेवा का माध्यम बनाया जा सकता है। स्वच्छता अभियान के तहत केवल फोटो ना खिंचाकर इसे धरातल पर उतारना होगा।
इससे पहले जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर ने कहा कि आज अतिवृष्टि और प्राकृतिक आपदा को लेकर कांग्रेस नौटंकी कर रही है। जब कांग्रेस सरकार में बाढ़ आई थी तो कांग्रेस नेता घरों में सो रहे थे। उस समय भाजपा कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि जनता के बीच काम कर रहे थे।
अभी भी जब अतिवृष्टि और आपदा आई तो लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से लेकर प्रभारी मंत्री और जिले के दोनों मंत्री समेत सभी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता जनता के बीच राहत और सेवा में जुटे हुए थे। जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल ने कहा कि सत्ता के कारण कभी-कभी निष्क्रियता का भाव आ जाता है। हम सत्ता में रहकर सक्रिय रहना सीख लेंगे तो सरकार को रिपीट करा सकेंगे।
परस्पर भागीदारी से होगी खेतों की राह आसान
नागर ने कहा कि मैंने गांव के रास्ते को लेकर संकल्प किया है। इसकी सिद्धि में कार्यकर्ता सहयोगी बनें। सरकार, जनता और कार्यकर्ता की भागीदारी से खेतों तक जाने की राह सुगम बन सकती है। उन्होंने गांव में सड़क पर ग्रेवल डलवाने वाले कार्यकर्ताओं पवन नागर रूपाहेड़ा, जुगल किशोर प्रजापत देवली और बनवारी लाल मीणा तुमड़ा तथा शिवराज नागर का अभिनंदन किया।
एक साल में हुए 14 जीएसएस स्वीकृत
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस 5 साल में सांगोद विधानसभा क्षेत्र में एक भी जीएसएस नहीं बनवा सकी। जबकि भाजपा के 1 साल के कार्यकाल में ही बिजली तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए गंभीर प्रयास हुए हैं। अभी तक 14 जीएसएस के लिए जमीन आवंटित होकर टेंडर लग चुके हैं। जबकि चारचौमा में 132 केवी जीएसएस का शिलान्यास किया गया है। तेहरौली में 132 केवी जीएसएस स्वीकृत हो गया है। वहीं कनवास में 132 केवी जीएसएस बनकर तैयार हो चुका है। इसके अलावा डायरा में 220 केवी जीएसएस को क्रमोन्नत करते हुए 400 केवी जीएसएस कर दिया गया है। वहीं अंता में 765 केवी जीएसएस स्वीकृत किया गया है। जिसका लाभ भी सांगोद विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मिलेगा।

