कोटा। जिला उद्योग वाणिज्य केंद्र एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में किशोर सागर तालाब के पास स्थित ग्रामीण हाट परिसर में चार दिवसीय शिल्प एवं ग्रामीण हाट मेले का समापन मंगलवार को हुआ।
जिला उद्योग वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक हरिमोहन शर्मा ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक माहेश्वरी ने कहा कि शिल्प एवं व्यापार उत्सव उद्योग मेले ट्रैवल मार्ट जैसे आयोजन क्षेत्र के व्यापार उद्योग को बढ़ाने का एक सफल सार्थक आयोजन माना जाता है, जिसके माध्यम से व्यापार औद्योगिक पर्यटन का विकास होता है। साथ ही स्थानीय उद्योग शिल्पकारों और दस्तकारों को भी एक मंच मिलता है, जिसके माध्यम से वह अपने उत्पादन का प्रदर्शन कर उपभोक्ताओं तक सीधा पहुंचा पाते हैं।
इससे उत्पादकों को मार्केट भी मिलता है और उनके उत्पादन की पहचान भी आम जनता तक पहुंचती है। कोटा में चार दिवसीय इस मेले मे हाड़ौती के शिल्पकारों एवं हस्तकला उद्योग महिला उद्यमियों को मार्केट के साथ-साथ उनके उत्पादन की बिक्री हुई है। ऐसे उत्पाद का प्रचार प्रसार राष्ट्रीय स्तर पर भी होता है।
कोटा में गत वर्षो में उद्योग मेले का आयोजन नहीं हो पा रहा है, जबकि औद्योगिक विकास के लिए उद्योग मेंले मे राष्ट्रीय स्तर के उद्यमी मेले में आकर अपने उत्पादों का प्रदर्शन करते हैं।
माहेश्वरी ने किशोर सागर तालाब के पास स्थित ग्रामीण हाठ परिसर को शहर का मिनी प्रगति मैदान बताते हुए कहा कि ऐसी जगहों पर पूरे वर्ष कोई न कोई आयोजन होते रहना चाहिए। जिस तरह से शिल्प एवं व्यापार उत्सव मेले मे चार दिन तक आमजनों की भारी भीड़ उमड़ी।
उसके पीछे ग्रामीण हाट बाजार का शहर के मध्य में स्थित होना है, इस परिसर को संपूर्ण सुविधायुक्त बनाने के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के साथ हम अपनी बात को रखेंगे, जिससे इस जगह को संपूर्ण सुविधायुक्त बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि 2-3 एवं 4 जनवरी को आयोजित होने वाले कोटा ट्रैवल मार्ट में हाड़ौती के प्रसिद्ध उत्पादों हस्तशिल्प एवं शिल्पकारों द्वारा बनाए गए उत्पादकों की प्रदेशनी का एक अलग से पांडाल लगाया जाएगा। जिसके माध्यम से हाड़ौती के उत्पादों की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर हो सकेगी।
उन्होंने इस चार दिवसीय ग्रामीण हस्तशिल्प मेले की सफलता के लिए जिला उद्योग वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक हरिमोहन शर्मा और उनकी टीम को धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह का आयोजन निरंतर किया जाए। यहां के व्यापार एवं उद्योग जगत ऐसे आयोजनों का भरपूर सहयोग प्रदान करेगा।
इस अवसर पर जिला उद्योग वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि इस चार दिवसीय आयोजन में सभी स्टालो पर भारी संख्या में भीड़ उमड़ी और आयोजन को आकर्षक बनाने के लिए हमने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कई प्रतियोगिताएं भी रखी। जिसमें बच्चों द्वारा गणेश जी की मूर्ति बनाने की प्रतियोगिताएं भी रखी।
जिला उद्योग केंद्र द्वारा शीघ्र ही बायर सेलर मीट एवं अलग-अलग क्षेत्र के उत्पादन करने वाले उद्यमियों की प्रदर्शनियों का भी आयोजन करेगी। उन्होंने कहा कि कोटा ट्रेकल मार्ट में हाडोती के प्रसिद्ध उत्पादनो को बेहतरीन ढंग से प्रदर्शन किया जाएगा। हाड़ौती के प्रसिद्ध उत्पाद हस्तकला कुटीर उद्योग अमृता हाट में महिलाओं द्वारा निर्मित वस्तुओं का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर हो सकेगा।
उन्होंने इस अवसर पर शिल्प व्यापार मेले में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी बच्चो को मुख्य अतिथि द्वारा .प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किये। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि अशोक माहेश्वरी ने इस मेले में सभी स्टालों का अवलोकन करते हुए यहां के यहां के उत्पादों की तारीफ की। सभी ने इस आयोजन सराहनीय बताया।

