स्टोन मार्ट के आयोजन की तैयारियों को लेकर लघु उद्योग भारती की विशेष परिचर्चा कल

0
45


कोटा। लघु, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र की प्रगति और संभावनाओं पर व्यापक मंथन आगामी वर्ष फरवरी में होने जा रहा है। राजस्थान सरकार के अधीन सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ स्टोन (CoDS) द्वारा 6 से 8 फरवरी 2026 तक जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले इस महत्त्वपूर्ण सम्मेलन में लघु उद्योग भारती को स्टोन मार्ट के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस राष्ट्रीय सम्मेलन के मुख्य वक्ता लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश भाई साहब होंगे। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर 29 अगस्त को कोटा स्थित पुरुषार्थ भवन में विशेष परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा, जो दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक चलेगी।

इस अवसर पर लघु उद्योग भारती कोटा इकाई द्वारा लगभग 20 स्टॉल लगाने की घोषणा की गई है। साथ ही उद्यमियों की औद्योगिक समस्याओं को रेखांकित कर उनके समाधान हेतु ठोस सुझाव तैयार किए जाएंगे। यह जानकारी कोटा इकाई के अध्यक्ष अंकुर गुप्ता ने दी।

सचिव संदीप जांगिड़ ने बताया कि कार्यशाला में उद्योग जगत के प्रतिनिधि, विभिन्न संस्थाओं के विशेषज्ञ तथा लघु उद्यमी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। तैयार किए गए सुझावों को संकलित कर सरकार को प्रेषित किया जाएगा।

आयोजन का उद्देश्य स्थानीय लघु उद्योगों को प्रोत्साहन देना, उनकी चुनौतियों का समाधान खोजना तथा MSME सेक्टर को सुदृढ़ दिशा प्रदान करना है।