स्टोन प्रीमियर लीग का शुभारंभ, उदघाटन मैच में सूरज XI ने ऐरे XI को 8 विकेट से हराया

0
11

कोटा। स्टोन मर्चेन्ट विकास समिति रामनगर कोटा द्वारा आरएसी ग्राउंड रावतभाटा रोड शिवपुरा पर आयोजित स्टोन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन सोमवार को मुख्य अतिथि पवन जैन उप कमाण्डेन्ट आरएसी द्वितीय बटालियन ने किया। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक पेड़ लगाने और पेड़ लगाने वाली संस्था ग्रीन आर्मी से जुड़ने की अपील की।

समिति के अध्यक्ष राकेश पाटोदी ने बताया कि प्रतियोगिता के उदघाटन मैच में सूरज XI ने ऐरे XI को 8 विकेट से हराया। मेन ऑफ द मैच गौरव जैन रहे, जिन्होंने 46 रन बनाए और आउट नही हुए। 37 रन उत्कर्ष यादव ने बनाये। आर्य जैन एवं चेयांस जैन ने 2-2 विकेट लिए। दूसरे मैच मैच में सिलिका XI ने डी एन एस XI को 5 विकेट से हराया।

मेन ऑफ द मैच सिलिका XI के कप्तान उम्मेद सिसोदिया रहे, जिन्होंने 20 रन बनाए और 2 विकेट लिए। सुनील धाकड़ ने 39 रन बनाए। तीसरे मैच में गोवर्धन XI ने सुवालका XI को 7 रन से हराया मेन ऑफ द मैच राजू सिंह रहे, जिन्होंने 21 रन बनाकर 2 विकेट लिए। गोवर्धन XI के कप्तान कपीस कोठारी, अंकुर बाकलीवाल, अतिशय जैन और मुकेश जैन सभी ने 2-2 विकेट लिए।

महामंत्री मनोज कुमार जैन ने बताया कि उदघाटन मैच में समिति के पूर्व अध्यक्ष पारस काला, घनश्याम गुप्ता, गणेश गुप्ता उपाध्यक्ष एवं प्रायोजक शिवचरण गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीनदयाल डागा, सह सचिव पंडित अशोक शर्मा, वरिष्ठ सदस्य मनीराम अग्रवाल, मुकेश पापड़ीवाल, जम्बू जैन गुड़ वाले, शेलेन्द्र कृपलानी एवं विजय पटेल मौजूद रहे।