नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: वैश्विक बाजारों में नरमी के रुख के बीच स्टॉकिस्टों की बिकवाली से राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत सात दिन से जारी तेजी पर विराम लगाते हुए 200 रुपये की गिरावट के साथ 88,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी 200 रुपए घटकर 87,900 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि पिछले कारोबारी दिन इसका भाव 88,100 रुपए प्रति 10 ग्राम था। इसके अतिरिक्त, चांदी की कीमत 900 रुपये घटकर 96,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि सोमवार को इसका भाव 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
सर्राफा बाजार के व्यापारियों के अनुसार फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की कांग्रेस के समक्ष गवाही से पहले पीली धातु की कीमतों में गिरावट आई है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के भविष्य के ब्याज दर में कटौती के बारे में जानकारी पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली यह बहुमूल्य धातु सोमवार को 2,430 रुपये की तेजी के साथ 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। पिछले सात सत्रों में सोना 5,660 रुपये या 6.8 प्रतिशत चढ़ा है। इस साल, पीली धातु 8,910 रुपये या 11.22 प्रतिशत बढ़ी है।
एमसीएक्स पर अप्रैल डिलीवरी के लिए सोना वायदा 333 रुपये की गिरावट के साथ 85,483 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। कारोबार के दौरान पीली धातु वायदा ने 86,360 रुपये प्रति 10 ग्राम का सर्वकालिक उच्च स्तर छुआ। ए

