नई दिल्ली। Chana price: घटे भावो पर बिकवाली कमजोर पड़ने व लिवाली बढ़ने से चालू साप्ताह के दौरान चना की कीमतों में बढ़त देखी गयी। महाराष्ट्र व कर्नाटक की उत्पादक मंडियों में नए चना की आवक शुरू हो चुकी है। नए चना में इस सप्ताह स्टाकिस्टों व दाल मिलर्स की पूछ परख अच्छी रही व मटर की तेजी के समर्थन से चना की बढ़ती कीमतों को समर्थन मिला।
चालू सीजन में देश में चना बिजाई बढ़ी। मौसम फसल के अनुकूल। अच्छे उत्पादन की उम्मीद। विदेशों से बड़ी मात्रा में हो रहा है चना आयात। ऑस्ट्रेलिया से 10-11 लाख टन की खेप निकल चुकी है जो भारतीय पोर्ट पर धीरे-धीरे पहुंच रही है। मेनिफेस्ट डाटा के अनुसार विभिन्न भारतीय पोर्टों पर अब तक 6.07 लाख टन देशी चना आ चुका है।
ऑस्ट्रेलिया में इस बार चना फसल 20 लाख टन के पार पहुंची, जिसमें से 11 लाख टन निर्यात हो चुका है। बढ़ते आयात और आगामी फसल को देखते हुए कीमतों पर दबाव बन सकता है। इसीलिए बढे भावो पर मुनाफावसूली बिक्री करना लाभदायक रहेगा।
दाल मिलर्स की मांग मजबूत बनी रहने से चालू साप्ताह के दौरान दिल्ली चना की कीमतों में 75 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गयी और भाव सप्ताहंत में मध्यप्रदेश लाइन 6075/6100 रुपए व राजस्थान लाइन 6175/6200 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।
आयातकों की बिकवाली सुस्त पड़ने व लिवाली बेहतर होने से इस साप्ताह मुंबई तंज़ानिया चना की कीमतों 100 रुपए व ऑस्ट्रेलिया चना में 150 रुपए प्रति क्विटल की तेजी दर्ज की गयी और इस तेजी के साथ भाव सप्ताहंत में तंज़ानिया 5725/5750 रुपए व ऑस्ट्रेलिया 5925/5950 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।
राजस्थान
स्टाकिस्टों की बिकवाली कमजोर पड़ने व लिवाली बनी रहने से इस साप्ताह राजस्थान चना की कीमतों में 100/150 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी दर्ज की गयी और इस बढ़ोतरी के साथ भाव सप्ताहांत में जोधपुर 5000/5550 रुपए जयपुर 6150/6200 रुपए बीकानेर 5950/6000 रुपए किशनगढ़ 5000/5400 रुपए व कोटा 4500/5500 रुपए प्रति क्विटल हो गयी।
महाराष्ट्र
दाल मिलर्स की लिवाली बेहतर होने से चालू साप्ताह के दौरान महाराष्ट्र चना की कीमतों में 150/300 रुपए प्रति क्विटल की तेजीदर्ज की गयी और इस तेजी के साथ भाव सप्ताहांत में सोलापुर 5700/6250 रुपए अकोला 6025/6100 रुपए नागपुर 6150/6175 रुपए उदगीर 5500/6000 रुपए व अहमदनगर 5900/6100 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।
मध्य प्रदेश
मांग मजबूत बनी रहने से इस साप्ताह मध्य प्रदेश चना की कीमतों में 100/200 रुपए प्रति क्विटल की बढ़ोतरी दर्ज की गयी और इसबढ़ोतरी के साथ भाव सप्ताहांत में अशोकनगर 5800/5900 रुपए गंजबासोदा 5200/5800 रुपए सागर 5500/6000 रुपए कटनी 6150/6225 रुपए व इंदौर 5900/6200 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।
अन्य
चौतरफा तेजी के समर्थन व लिवाली बढ़ने से चालू साप्ताह के दौरान रायपुर चना 100 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़त के साथ भाव सप्ताहांत में 5800/5850 रुपए व नया 6150 रुपए प्रति क्विटल हो गयी। इसी प्रकार कानपुर चना में भी इस साप्ताह 150 रुपए प्रति क्विंटल बढ़कर सप्ताहांत में 6250 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।
चना दाल
चना की तेजी के समर्थन व मांग बेहतर होने से चालू साप्ताह के दौरान चना दाल की कीमतों में 100/200 रुपए क्विंटल की तेजी दर्ज की गयी और भाव सप्ताहांत में दिल्ली 7100/7475 रुपए भाटापरा 7300 रुपए कटनी 7450 रुपए, गुलबर्गा 7200/7400 रुपए जलगांव 7100 रुपए इंदौर 7200/7350 रुपए जयपुर 6950 रुपए व कानपुर 7100/7200 रुपए प्रति क्विटल हो गयी।

