बच्चों से पूछे अंग्रेजी, गणित के प्रश्न, जवाब न देने पर स्कूल टीचर को चेताया
कोटा/ देवली/ कनवास। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर शुक्रवार को खजूरी, ठीकली, खडीपुर, आल्याहेडी, उमरहेड़ी, कचोलिया, खेड़ली काकुनिया, गरमोडी, बालूहेड़ा, पालाहेड़ा, रूपाहेड़ा आदि गावों में पहुंचे। जहां उन्होंने ग्राम चौपाल की। सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया।
ग्राम उमरखेड़ी में जनसंवाद करते हुए लोगों ने टीचर की शिकायत की तो मंत्री नागर ने स्कूल टीचर को मौके पर बुला लिया। ग्रामीणों ने स्कूल टीचर पर पोषाहार का गेहूं साथ ले जाने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए कहा कि माडसाब कहते हैं, मेरा ट्रांसफर ही कराओगे और क्या होगा? वे दिन भर मोबाइल चलाते हैं। इस पर मंत्री नागर ने टीचर को कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाया।
टीचर के जवाबों से असंतुष्ट मंत्री नागर बच्चों से मिलने के लिए गांव के स्कूल पहुंच गए। उन्होंने स्कूल में बैठकर एक-एक बच्चे को बुलाया और टीचर्स के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से अंग्रेजी और गणित के सवाल पूछे। जिनका जवाब नहीं देने पर उन्होंने टीचर को फटकार लगाई।
मंत्री नागर ने कहा कि यदि तुमने इन बच्चों पर ध्यान नहीं दिया तो तुम्हें कभी चैन नहीं मिलेगा। इन बच्चों को सक्षम नहीं बनाया, तो तुम्हारे अपने बच्चे भी कभी सक्षम नहीं बन पाएंगे। इन बच्चों लिए पूरी मेहनत करो।
ग्रामवासियों ने कहा कि टीचर नीम के पेड़ के नीचे बैठकर मोबाइल चलाते रहते हैं। इस पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने मोबाइल मंगवाकर चेक किया। स्कूल टीचर को सख्त चेतावनी दी। जिस पर टीचर ने दोबारा गलती न दोहराने का वादा किया।
बाउंड्रीवाल की घटिया गुणवत्ता देख नाराज
इस दौरान मंत्री नागर गांव के शमशान को भी देखने भी पहुंच गए। शमशान भूमि पर हो रही बाउंड्रीवाल की घटिया गुणवत्ता को देखकर नाराजगी प्रकट की। उन्होंने बाउंड्रीवॉल की जांच और रिकवरी करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं, उपप्रधान ओम नागर अडूसा, देवली भाजपा मंडल अध्यक्ष विजयशंकर सैनी उपस्थित रहे।
शनिवार को कनवास क्षैत्र के दौरे पर
कनवास भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यवान नागर ने बताया कि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर शनिवार को उरना, नरसिंहपुरा, खोदियाखेड़ी, खजूरना, जांगलियाहेड़ी, मोहनपुरा, कोटबावड़ी, बंजारा बस्ती, मंगलपुरा, आवां, किशोरपुरा, लाडपुरा, गुजरियाहेड़ी, जुगलपुरा, गोपालपुरा, सावन भादो क्षेत्र के गावों में दौरा करेंगे।

