सोने की तस्करी का नया आइडिया, आप सोच भी नहीं सकते, जानिए

0
1217

जयपुर। सोने की तस्करी का नया आइडिया, आप सोच भी नहीं सकते । कस्टम से बचने के लिए तस्कर साेने की तस्करी में कितने आइडिए लगा रहे हैं, इसका एक बड़ा उदाहरण शुक्रवार को सांगानेर एयरपोर्ट पर सामने आया। तस्कर यात्री ट्रेवल बैग में लगने वाले सपोर्ट में सोने की परते (पापड़ जैसी) भरकर दुबई से जयपुर ले आया।

उसने बैग में मौजूद कागजों के बीच भी सोने की परते छिपा रखी थी। कस्टम के अनुसार आरोपी शाकिर लीलगर शुक्रवार एयर इंडिया की फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था।

अधिकारी उससे सोने की तस्करी के नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है। वह ट्रैवल बैग में सोने की दो अलग-अलग परते बनाकर तस्करी कर रहा था। सोने का वजन करीब तीन सौ ग्राम है।