नई दिल्ली। Gold Silver Price today: मजबूत वैश्विक रुख और स्टॉकिस्टों की ताजा खरीदारी के चलते सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला। शुक्रवार को राजधानी में सोने की कीमत 900 रुपये की तेजी के साथ 1,06,970 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी 900 रुपए बढ़कर 1,06,100 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं चांदी की कीमतें 1,25,600 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, हाजिर सोना बढ़कर 3,551.44 डॉलर प्रति औंस हो गया। वहीं हाजिर चांदी 0.22 प्रतिशत बढ़कर 40.76 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

