सोना रिकॉर्ड स्तर पर, 35970 रुपये प्रति दस ग्राम बिका

0
850

नई दिल्ली/ कोटा। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में रही तेजी के बल पर सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए चढ़कर 35,970 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। यह अब तक का सोने का सबसे ऊंचा भाव है। सर्राफा व्यापारियों द्वारा लगातार खरीद के चलते सोने की कीमत में यह बढ़ोतरी हुई है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईरान और ब्रिटेन के बीच तनाव के चलते निवेशकों की रुचि सोने में बढ़ गई है, जिसका असर घरेलू बाजार में देखने को मिल रहा है। इसके साथ चांदी भी 260 रुपए चमककर 41,960 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।

ऑल इंडिया सर्राफा असोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन के मुताबिक, “आज (सोमवार) सोने का दाम 35,970 रुपए प्रति दस ग्राम है, जो अब तक का सबसे ज्यादा है।” व्यापारियों ने बताया कि लोकल आभूषण निर्माताओं की तरफ से मांग बढ़ने के कारण सोने के दाम में इजाफा हुआ है।

इसके साथ ही इक्विटी मार्केट में गिरावट के चलते निवेशकों की रुचि सोने जैसे सुरक्षित निवेशों में बढ़ी है। इसके साथ ही औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की तरफ से खरीद बढ़ने से चांदी की कीमत में भी इजाफा हुआ है।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को वहां कीमती धातुओं में तेजी रही। सोना हाजिर 0.12 प्रतिशत बढ़कर 1426.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अमेरिका सोना वायदा 1,425.10 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। चांदी हाजिर 1.03 प्रतिशत बढ़कर 16.37 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 100 रुपए चढ़कर 35,970 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतना ही बढ़कर 35,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपए चढ़कर 27,500 रुपए बोली गई।

चांदी हाजिर 260 रुपए बढ़कर 41,960 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी वायदा बढ़कर 41,073 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 84 हजार और 85 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रही।

कोटा सर्राफा
चांदी 39800 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 34300 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 40000 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 34470 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 40200 रुपये प्रति तोला।