कोटा। अजमेर–रांची–अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की अवधि में चार-चार ट्रिप का विस्तार किया गया है। संचालन समय और ठहराव यथावत रहेंगे।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि यह गाड़ी कोटा मंडल के सवाई माधोपुर, सोगरिया, बारां और छबड़ा-गुगोर स्टेशनों से होकर गुजरती है, जिससे मंडल के यात्रियों को सीधे लाभ मिलेगा।
गाड़ी संख्या 09619 अजमेर से 05.12.25 से 26.12.25 तक एवं गाड़ी संख्या 09620 रांची से 07.12.25 से 28.12.25 तक चार-चार ट्रिप अतिरिक्त चलाई जाएगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पूर्व विस्तृत जानकारी एनटीईएस, रेल मदद 139 या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त करें।

