कोटा। रेलवे द्वारा यात्रियो की सुविधा हेतु संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल की संचालन अवधि में 4 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि सोगरिया होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 08611, संतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल 7 जुलाई से 28 जुलाई तक (04 ट्रिप) संतरागाछी से प्रत्येक सोमवार को 19.55 बजे रवाना होकर बुधवार को 07.25 बजे सोगरिया आगमन कर 15.00 बजे अजमेर पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 08612, अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल 10 जुलाई से 31 जुलाई (04 ट्रिप) अजमेर से प्रत्येक गुरूवार को 23.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.45 बजे सोगरिया आगमन कर शनिवार को 14.30 बजे संतरागाछी पहुँचेगी।

