कोटा। अपरिहार्य परिचालनिक कारणों से कोटा मंडल से होकर संचालित होने वाली सोगरिया–बरौनी-सोगरिया पूजा स्पेशल ट्रेन के 4 फेरे अस्थायी रूप से निरस्त किए गए हैं।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ जैन ने बताया कि ट्रेन संख्या 05211 बरौनी–सोगरिया पूजा विशेष को 6 दिसम्बर से 27 दिसम्बर (4 ट्रिप) निरस्त किया गया है। इसी प्रकार वापसी दिशा में संचालित ट्रेन संख्या 05212 सोगरिया–बरौनी पूजा विशेष को 7 दिसम्बर से 28 दिसम्बर (4 ट्रिप) निरस्त किया गया है।
कोटा–देहरादून एक्सप्रेस हरिद्वार में निरस्त
मुरादाबाद मंडल के देहरादून स्टेशन यार्ड में इंटरलॉकिंग कार्यों तथा ब्रिजों पर आवश्यक रेल ब्लॉक के कारण कोटा–देहरादून–कोटा एक्सप्रेस के एक-एक फेरे को हरिद्वार स्टेशन पर आंशिक रूप से समाप्त एवं प्रारंभ किया जाएगा।
जैन ने बताया कि 9 दिसम्बर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली ट्रेन संख्या 12401 कोटा–देहरादून एक्सप्रेस को हरिद्वार स्टेशन पर ही समाप्त किया जाएगा। इसी प्रकार, वापसी दिशा में 10 दिसम्बर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली ट्रेन संख्या 12402 देहरादून–कोटा एक्सप्रेस को हरिद्वार स्टेशन से प्रारंभ किया जाएगा।

