सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रैन में अब होंगे 22 एलएचबी कोच

0
14

कोटा। रेल प्रशासन द्वारा प्रतिदिन सोगरिया-नई दिल्ली ट्रेन के बीच चलने वाली ट्रेन के कोच संरचना में तत्काल प्रभाव से बदलाव किया गया है। यह गाड़ी सोगरिया से शाम 4.15 बजे प्रस्थान कर नई दिल्ली रात 10.35 बजे पहुँचेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि इसी प्रकार वापसी में नई दिल्ली से सुबह 7.10 प्रस्थान कर सोगरिया दोपहर 01.35 बजे पहुँचेगी। 22 एलएचबी कोच के साथ सोगरिया-नई दिल्ली-सोगरिया के बीच चलने वाली इस एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संरचना में बदलाव किए गए है।

अब इस गाड़ी में 1 प्रथम श्रेणी एसी, 2 द्वितीय श्रेणी एसी, 3 थर्ड एसी इकोनामी, 4 थर्ड एसी, 6 स्लीपर, 4 सामान्य श्रेणी, 1 एसएलआरडी एवं 1 जनरेटरकार सहित 22 एलएचबी कोच की संरचना रहेगी।