सोगरिया-दीगोद के मध्य फाटक पर मरम्मत कार्य के लिए सड़क यातायात बंद रहेगा

0
6

कोटा। पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल द्वारा रेल संचालन की सुरक्षा और संरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से सोगरिया-दिगोद स्टेशनों के मध्य किमी 3/37-39 पर स्थित मानव सहित समपार फाटक संख्या 3 पर 19 सितम्बर को प्रातः 08:00 बजे से सायं 18:00 बजे तक अति आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाएगा।

मरम्मत कार्य के दौरान इस समपार फाटक से होकर सड़क यातायात पूर्णतः बंद रहेगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि इस अवधि के दौरान छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में कोटा स्टेशन से रंगपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य तक पहुँच सकेंगे।