मुंबई। अगर आप कम भाव में सोना खरीदना चाहते हैं तो सरकार आपके लिए अच्छा मौका दे रही है। सरकारी योजना के तहत 47,770 रुपए में 10 ग्राम सोना मिल रहा है। निवेश के लिए आज यानी 21 मई को आखिरी मौका है। यह योजना 17 मई से शुरू है।
MCX पर शुक्रवार को सुबह 11.44 बजे सोने का भाव 48,415 रुपए प्रति 10 ग्राम है। यानी सरकारी स्कीम के तहत मिलने वाला सोना बाजार भाव से अभी भी 645 रुपए सस्ता है। खास बात यह है कि निवेश के लिए जो लोग ऑनलाइन आवेदन करेंगे और डिजिटल पेमेंट करेंगे, उन्हें प्रति ग्राम 50 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। मतलब हर 10 ग्राम पर 500 रुपए की छूट मिलेगी। इसके अलावा SBI के ग्राहकों को भी छूट मिलेगी।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को कहां खरीदेंगे?
भारत सरकार की तरफ से ये बॉन्ड रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी किए जाते हैं। गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिए खरीदारी ग्राहक के पास पैन कार्ड जरूरी है। ये बॉन्ड ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। साथ ही बैंकों बॉन्ड स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, चुनिंदा पोस्ट ऑफिस और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से भी खरीदारी की जा सकती है।
गोल्ड बॉन्ड में कितनी खरीदारी कर सकते हैं?
बॉन्ड में निवेश के लिए कम से कम 1 ग्राम सोना खरीदना जरूरी है। एक फाइनेंशियल इयर में एक ग्राहक ज्यादा से ज्यादा 400 ग्राम गोल्ड बॉन्ड खरीद सकता है। बॉन्ड में निवेश करने पर टैक्स की बचत भी की जा सकती है। बॉन्ड की अवधि 8 साल की होगी, जिसमें 5 साल बाद अगले ब्याज भुगतान की डेट पर बॉन्ड से हटने का भी ऑप्शन होगा।
कोई भी व्यक्ति और हिंदू अविभाजित परिवार अधिकतम 4 किलोग्राम के मूल्य तक का बॉन्ड खरीद सकता है, जबकि ट्रस्ट और उसकी समान संस्थाओं के लिए 20 किग्रा की सीमा तय है। सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम नवंबर 2015 में शुरू हुई थी.
क्या है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम?
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी बॉन्ड होता है। इसे डीमैट के रूप में ट्रांसफर कराया जा सकता है। इसका मूल्य रुपए या डॉलर में नहीं होता है, बल्कि सोने के वजन में होता है। यदि बॉन्ड 5 ग्राम सोने का है, तो 5 ग्राम सोने की जितनी कीमत होगी, उतनी ही बॉन्ड की कीमत होगी। इसे खरीदने के लिए सेबी के अधिकृत ब्रोकर को इश्यू प्राइस का भुगतान करना होता है। बॉन्ड को भुनाते वक्त पैसा निवेशक के खाते में जमा हो जाता है। यह बॉन्ड RBI सरकार की ओर से जारी करता है।
अगली सीरीज 24 मई से
फाइनेंशियल इयर 2021-22 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को मई-सितंबर के बीच 6 किस्तों में जारी किए जाएंगे। इसके बाद 24-28 मई तक दूसरी सीरीज के लिए सब्सक्रिप्शन खुलेगा। इसका इश्यू 1 जून को होगा। तीसरी सीरीज 31 मई से 4 जून तक सब्सक्रिप्शन खुलेगा, जिसका इश्यू 8 जून को होगा। वहीं, चौथी सीरीज का सब्सक्रिप्शन 12-16 जुलाई तक खुलेगा। इसका इश्यू 20 जुलाई को होगा।

