सैमसंग, मोटो और रियलमी के 5G फोन हो गए सस्ते, जानिए ऑफर्स एवं कीमत

0
46

नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट की पिछली सेल में डिस्काउंट और ऑफर के साथ नया फोन खरीदने से चूक गए हैं, तो निराश न हों। फ्लिपकार्ट पर आज से बिग बचत डेज सेल की शुरुआत हो गई है। 5 जुलाई तक चलने वाली इस सेल में आप लगभग हर कैटिगरी फोन्स को बेस्ट डील्स में खरीद सकते हैं।

वहीं, अगर आप किफायती दाम में एक धांसू फोन चाह रहे हैं, तो भी सेल में ऑप्शन्स की कमी नहीं है। यहां हम आपको 11 हजार रुपये से कम की कीमत में आने वाले कुछ धांसू फोन्स के बारे में बता रहे हैं। हमारी इस लिस्ट में एक सैमसंग का भी फोन है, जिसकी कीमत मात्र 6499 रुपये है। आइए जानते हैं इन फोन के बारे में।

सैमसंग Galaxy F05
4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 6,499 रुपये है। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। फोन में कंपनी 6.74 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी हीलियो G85 चिपसेट दे रही है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।

मोटोरोला G45 5G
फोन के 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को कंपनी 5 पर्सेंट का कैशबैक दे रही है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में आपको 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर पर काम करता है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।

रियलमी C63 5G
फोन का 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 10,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ लिस्ट है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। फोन की फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको 6.67 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन डाइमेंसिटी 8300 प्रोसेसर पर काम करता है। इसका मेन कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है।