सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज के दो नए फोन 12GB तक की रैम के साथ लॉन्च

0
27

नई दिल्ली। सैमसंग ने गैलेक्सी A सीरीज के दो नए स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया है। इन स्मार्टफोन का नाम- Samsung Galaxy A56 और Galaxy A36 है। गैलेक्सी A56 तीन वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी, 8जीबी+256जीबी और 12जीबी+256जीबी में आता है।

फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। वहीं, इसके 8जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 44,999 रुपये खर्च करने होंगे। टॉप-एंड वेरिएंट की बात करें, तो यह 47,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ आता है।

गैलेक्सी A36 को भी कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। फोन के 8जीबी+128जीबी वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये। 8जीबी+256जीबी वेरिएंट की की कीमत कंपनी ने 35,999 रुपये रखी है।

वहीं, फोन का 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 38,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ आता है। फोन सेल के लिए सैमसंग एक्सक्लूसिव और पार्टनर स्टोर पर उपलब्ध हो गए हैं। साथ ही इन्हें दूसरे लीडिंग ऑनलाइन प्लैटफॉर्म से भी खरीदा जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी A56 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED Infinity-O HDR डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें 1900 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस लेवल दिया गया है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ भी दे रही है। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको Exynos 1580 चिपसेट मिलेगा। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।

इसमें आपको एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OneUI 7 पर काम करता है।

सैमसंग गैलेक्सी A36 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
सैमसंग के इस फोन में आपको फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का Super AMOLED Infinity-O डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।

इसके अलावा फोन में आपको एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में भी आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Samsung OneUI 7 पर काम करता है।