सैमसंग गैलेक्सी स्पेशल सेल में मिलेंगे खास ऑफर्स और रिवार्ड प्वाइंट्स, जानिए कैसे

0
22

नई दिल्ली। सैमसंग कंपनी भारत में Flipkart पर Galaxy Days लेकर आई है। यह तीन दिन की सेल 16 से 18 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें Galaxy डिवाइसेज पर कई एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। कंपनी का कहना है कि इस खास इवेंट के दौरान ग्राहकों को बेहतर एक्सचेंज वैल्यू, शानदार डील्स और एक्सट्रा सुरक्षा बेनिफिट्स मिलेंगे, जिससे अपग्रेड करना और भी आसान हो जाएगा।

Galaxy Days के दौरान चुनिंदा Galaxy स्मार्टफोन्स को एक्सचेंज करने पर ग्राहकों को 12,000 रुपये तक का एक्सट्रा बोनस मिल सकता है। यह ऑफर उन यूजर्स के लिए खास है जो अपने पुराने स्मार्टफोन को अपग्रेड करना चाहते हैं। बेहतर एक्सचेंज वैल्यू के साथ ग्राहक नए Galaxy फोन को पहले से ज्यादा अफॉर्डेबल प्राइस पर खरीद सकेंगे।

इसके अलावा Samsung इस सेल में स्पेशल Pair-up Deals भी ला रहा है। इन डील्स के साथ अगर ग्राहक किसी एलिजिबल Galaxy स्मार्टफोन के साथ Galaxy वियरेबल्स या एक्सेसरीज खरीदते हैं, तो उन्हें 5,000 रुपये तक की एक्सट्रा छूट मिल सकती है। साथ ही Galaxy वॉच, टैबलेट और लैपटॉप जैसे प्रोडक्ट्स पर भी लिमिटेड टाइम के लिए खास डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।

एक्सट्रा रिवॉर्ड्स
Galaxy Days के दौरान Flipkart पर Samsung Care+ का ऑप्शन भी दिया जाएगा। यह प्लान एलिजिबल Galaxy स्मार्टफोन्स को accidental और liquid damage से सुरक्षा देता है। इससे ग्राहक बिना किसी चिंता के अपने नए फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं और उन्हें लंबे समय तक बेहतर सुरक्षा मिलती है।

रिवॉर्ड्स की बात करें तो Flipkart पर Samsung Brand Store पर आने वाले ग्राहकों को SuperCoins कमाने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, कुछ चुनिंदा ग्राहकों को mystery box खोलकर एलिजिबल मॉडल्स पर कूपन जीतने का मौका भी मिलेगा।

इन सरप्राइज ऑफर्स के साथ Samsung Galaxy Days को ऑनलाइन शॉपर्स के लिए और भी ज्यादा मजेदार बना रहा है। कुल मिलाकर, Samsung का Galaxy Days इवेंट उन ग्राहकों के लिए एक अच्छा मौका है जो नए Galaxy डिवाइस पर अपग्रेड करना चाहते हैं।