सैमसंग के 108MP कैमरा वाले इस फोन पर मिल रही 40 हजार से ज्यादा की छूट

0
32

नई दिल्ली। सैमसंग कंपनी का पुराना फ्लैगशिप फोन चर्चा में आ गया है। बात Samsung Galaxy S22 Ultra 5G की हो रही है, जो लॉन्च के लंबे वक्त बाद भी प्रीमियम फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ एक बेहतरीन ऑप्शन माना जाता है। खास बात यह है कि इस पर फिलहाल इतना बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है कि ग्राहक इसके लिमिटेड स्टॉक को फटाफट खत्म कर सकते हैं।

लॉन्च के वक्त Galaxy S22 Ultra 5G की कीमत 109,999 रुपये रखी गई थी। वहीं अब इसका 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट केवल 69,999 रुपये में मिल रहा है। यानी इसपर करीब 40,000 रुपये की बड़ी बचत हो रही है।

अगर आप साउथ इंडियन बैंक के डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट अलग से मिल सकता है, जिससे इसका इफेक्टिव प्राइस घटकर 69,499 रुपये रह जाएगा। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के साथ 43,150 रुपये तक का डिस्काउंट लिया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशंस
फोन 6.8 इंच की QHD+ डायनमिक AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है। स्क्रीन 1Hz से लेकर 120Hz तक की एडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है, जिससे स्मूथ स्क्रॉलिंग और गेमिंग का अनुभव मिलता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है, जो अभी भी हाई-एंड परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। साथ ही यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर काम करता है, जिससे सॉफ्टवेयर के मामले में भी यह अप-टू-डेट बना हुआ है।

फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है, जो लंबे समय तक बैकअप देती है। इसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है, जिससे बैटरी को कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है। कैमरे के मामले में Galaxy S22 Ultra 5G आज भी दमदार है। इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 10MP का टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है। वहीं, फ्रंट में 40MP का कैमरा दिया गया है जो बेहतरीन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग ऑफर करता है।

सैमसंग डील
नए फ्लैगशिप का इंतजार करने वाले यूजर्स के लिए S22 Ultra 5G का यह ऑफर किसी मौके से कम नहीं है। भारी डिस्काउंट, बैंक ऑफर और एक्सचेंज डील मिलाकर इसकी कीमत और भी कम हो जाती है। अगर आप कम बजट में प्रीमियम स्मार्टफोन का मजा लेना चाहते हैं तो यह डिवाइस आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।