नई दिल्ली। सैमसंग कंपनी जल्द ही गैलेक्सी A56 और गैलेक्सी A36 जैसे नए ए-सीरीज फोन भारत में लॉन्च कर सकती है। टिप्स्टर अभिषेक यादव के एक नए लीक में दोनों स्मार्टफोन के लॉन्च की टाइमलाइन का खुलासा किया है।
टिप्स्टर के अनुसार, Galaxy A56 और Galaxy A36 भारतीय बाजार समेत वैश्विक स्तर पर मार्च के मध्य तक लॉन्च किए जाएंगे। चूंकि ब्रांड ने अभी-अभी अपने नए फ्लैगशिप फोन लॉन्च किए हैं, इसलिए संभावना है कि कंपनी फरवरी में A56 और A36 के आने की जानकारी देना शुरू कर देगी।
Samsung Galaxy A36 के स्पेसिफिकेशन्स
हालांकि, अभी गैलेक्सी A36 के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। ऊपर आप डिवाइस का CAD रेंडर दिख सकते हैं, जिससे पता चलता है कि यह की आइलैंड डिजाइन को स्पोर्ट करना जारी रखेगा जिसमें एक फ्लैट फ्रेम और राइट साइड बटन पर एक हल्का सा उभार है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ इंटीग्रेटेड 6.64-इंच एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 12-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा, 50-मेगापिक्सेल का रियर कैमरा, स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 या 7s जेन 2 चिपसेट, 45W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी और Android 15 होने की उम्मीद है।
Samsung Galaxy A56 के स्पेसिफिकेशन्स
चीन के TENAA सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म के डेटाबेस में सामने आई ऊपर की तस्वीरों से गैलेक्सी A56 के डिजाइन का पता पहले ही चल चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, A56 में 6.7-इंच एमोलेड फुल एचडी प्लस 120 हर्ट्ज स्क्रीन, एक्सीनॉस 1580 चिपसेट, 8GB/12GB रैम, 128GB/256GB बिल्ट-इन स्टोरेज, 45W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी और एंड्रॉयड 15 ओएस होने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा और 50-मेगापिक्सेल (मेन) + 12-मेगापिक्सेल (अल्ट्रा-वाइड) + 5-मेगापिक्सेल (मैक्रो) ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा।

