नई दिल्ली। सैमसंग ने हाल ही में भारत में अपना नया मिड‑रेंज 5G स्मार्टफोन Galaxy F36 5G लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस की सेल आज से Flipkart और Samsung इंडिया की आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर शुरू हो गई है। पहली सेल में फोन को शानदार डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है।
Galaxy F36 5G को Flipkart पर “Flex Hi‑FAI” कैंपेन के तहत पेश किया गया है, जिसमें AI‑इनेबल इमेज एडिटिंग टूल्स जैसे Object Eraser, Image Clipper और Edit Suggestions शामिल हैं। यह फोन vegan‑leather बैक पैनल के साथ बनाया गया है जो प्रीमियम फील देता है। Samsung का यह फोन 6 साल के Android OS अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी सपोर्ट की गारंटी भी देता है। जानें ऑफर्स और कीमत:
ऑफर्स की डिटेल
Galaxy F36 5G फोन Flipkart और Samsung India ऑनलाइन स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध हुआ। इस सेल में फोन को 1,000 रुपये के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट (Axis, HDFC, ICICI, SBI कार्ड्स पर) और 500 रुपये का फ्लिपकार्ट कूपन डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिससे फोन का Effective प्राइस 15,999 रुपये रह जाता है।
अनलिमिटेड कॉल-SMS का मजा
इसके साथ ही फोन को नो-कोस्ट EMI ऑप्शन, एक्सचेंज ऑफर (ज्यादा वैल्यू के साथ पुराने फोन देने पर अतिरिक्त बचत), और एक्स्ट्रा कैशबैक भी उपलब्ध है। सेल के दौरान फोन को Coral Red, Luxe Violet और Onyx Black कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है।
फीचर्स की डिटेल
Galaxy F36 5G में 6.7‑इंच का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 450ppi डायेंसिटी, और Gorilla Glass Victus+ से सुरक्षित है। प्रोसेसर के रूप में इसमें Exynos 1380 चिपसेट है जो Exynos 1280 की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस देता है। RAM वेरिएंट्स में 6GB और 8GB शामिल हैं और स्टोरेज 128GB तक है, जिसे माइक्रो‑SD कार्ड से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा सेटअप में 50MP OIS प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो शामिल है। फ्रंट कैमरा 13MP का है, दोनों साइड 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ। AI एडिटिंग फीचर्स जैसे Object Eraser, Image Clipper, Edit Suggestions, Google Circle to Search और Gemini Live भी शामिल हैं।
फोन में 5,000mAh बैटरी के साथ फोन 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। USB Type-C पोर्ट, साइड‑माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, NFC, Wi-Fi ac, Bluetooth 5.3 और 5G (SA/NSA दोनों) कनेक्टिविटी से लैस है। 7.7mm स्लिम बॉडी में यह फोन सिर्फ 197 ग्राम का है और vegan-leather बैक पैनल दिया गया है।

