सैमसंग का यह 5G स्मार्टफोन 8 हजार रुपये हुआ सस्ता, 31 जनवरी तक है ऑफर्स

0
8

नई दिल्ली। प्रीमियम सेगमेंट का नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अमेजन पर आपके लिए धाकड़ डील है। यह धमाकेदार डील Samsung Galaxy S25 Edge 5G AI पर दी जा रही है। डील में आप इस फोन को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

16जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत अमेजन इंडिया पर 1,01,999 रुपये है। 31 जनवरी तक आप इस फोन को 8 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

फोन पर 5099 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में सैमसंग का यह फोन 42 हजार रुपये तक सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। फोन में 200 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ कई बेहतरीन फीचर दिए गए हैं। आइए जानते हैं डीटेल।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.7 इंच ता QHD+ डाइनैमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए आपको इसमें गोरिल्ला ग्लास सेरेमिक 2 देखने को मिलेगा। फोन 12जीबी रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 एलीट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दे रही है। यह कैमरा OIS फीचर के साथ आता है। इसके अलावा फोन में कंपनी एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी दे रही है। सेल्फी के लिए आपको इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 3900mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें Qi वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है। फोन IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड One UI 7 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें कंपनी 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 7 802.11be (2.4/5GHz), ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी-C और एनएफसी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।