सैमसंग का यह 5G फोन लॉन्च प्राइस से 26 हजार रुपये सस्ता, जानिए ऑफर्स

0
7

नई दिल्ली। Samsung Galaxy S24 FE Smartphone: फ्लिपकार्ट पर आज से ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत हो गई है। 28 नवंबर तक चलने वाली सेल में स्मार्टफोन्स पर बंपर डील दी जा रही है। वहीं, अगर आप सैमसंग का फोन खरीदने की सोच रहे है, तो इस सेल में आपके लिए एक जबर्दस्त डील है।

यह डील पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन पर दी जा रही है। डील में फोन लॉन्च प्राइस से 26 हजार रुपये सस्ते में मिल रहा है। लॉन्च के समय फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये थी। अब फोन का यह वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 26 हजार रुपये सस्ते में मिल रहा है और आप इसे 33999 रुपये में खरीद सकते हैं।

फोन पर कंपनी 5 पर्सेंट का कैशबैक भी दे रही है। आप इस डिवाइस को आकर्षक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। फोन पर तगड़ा एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी S24 FE 5G में कंपनी 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1900 निट्स का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ दिया गया है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है।

प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको Exynos 2400e मिलेगा। फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा आपको इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर देखने को मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें कंपनी 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।

फोन की बैटरी 4700mAh की है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग वाले इस फोन में दमदार साउंड के लिए डॉल्बी ऐटमॉस दिया गया है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OneUI 6.1.1 पर काम करता है।