नई दिल्ली। कम दाम में सैमसंग का S-सीरीज फोन तलाश रहे हैं, तो Samsung Galaxy S24 FE 5G आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। यह Amazon पर अपनी लॉन्च प्राइस से पूरे 25,000 रुपये सस्ता मिल रहा है।
पूरे 25,000 रुपये की छूट
Amazon पर फोन का 8GB+128GB वेरिएंट का ब्लू कलर वेरिएंट केवल 34,790 रुपये में मिल रहा है। बता दें कि भारत में लॉन्च के समय इसकी कीमत 59,999 रुपये थी, यानी फोन लॉन्च प्राइस से पूरे 25,209 रुपये सस्ता मिल रहा है।
- डिस्प्ले: फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1900 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
- प्रोसेसर: फोन में एक्सीनॉस 2400e प्रोसेसर है, जिसे स्टैंडर्ड 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन में 512GB तक स्टोरेज
- कैमरा: फोन में तीन रियर कैमरे लगे हैं, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ OIS और 3x जूम के साथ 8 मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड सेंसर भी है। सेल्फी के लिए, फोन में 10 मेगापिक्सेल कैमरा है।
- AI फीचर्स: फोन में Galaxy AI फीचर्स का सपोर्ट मिलता है, जिसमें गूगल टू सर्च, लाइव ट्रांसलेशन, नोट असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।
- बैटरी: फोन में 25W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4700 एमएएच बैटरी है। बैटरी को चार्ज करने के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।
- खास फीचर्स: फोन IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। 213 ग्राम वजनी इस फोन की मोटाई 8 एमएम है। इसमें 5G के साथ वाई-फाई 6 का सपोर्ट मिलता है।

