सैमसंग का नया 5G फोन AI फीचर्स और 50MP कैमरे के साथ लॉन्च, जानिए कीमत

0
39

नई दिल्ली। सैमसंग ने भारतीय बाजार में नए Samsung Galaxy F36 5G को लॉन्च कर दिया है। फोन न सिर्फ दिखने में बेहद खूबसूरत है बल्कि कई इंटेस्टिंग AI फीचर्स भी पैक करता है। फोन में लेदर टेक्चर वाला बैक पैनल मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है। फोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में 8GB तक रैम और कंपनी का कहना है कि इसे 6 ओएस अपग्रेड मिलेंगे। फोन में फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी भी है। ऑफर में फोन 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा।

मॉडलवाइज कीमत
भारत में फोन को अलग-अलग रैम के हिसाब से दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, फोन के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये है जबकि इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है।

ऑफर्स
एक्सिस बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक कार्ड से खरीदी कर फोन पर 1,000 रुपये की छूट का लाभ लिया जा सकता है। बैंक ऑफर और कूपन डिस्काउंट का लाभ लेकर फोन के 6GB रैम वेरिएंट को 15,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकेगा। फोन की पहली सेल 29 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। फोन को तीन कलर ऑप्शन कोरल रेड, लूक्स वायलेट और ओनिक्स ब्लैक में लॉन्च किया गया है। तीनों ही कलर वेरिएंट लेदर टेक्चर के साथ आते हैं।

फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला sAMOLED डिस्प्ले है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि फोन 6 साल तक ओएस अपग्रेड और 6 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट पाने के लिए एलिजिबल है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा है।

सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट करते हैं। फोन तेजतर्रार एक्सीनॉस 1380 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है। फोन 7.7 एमएम स्लिम प्रोफाइल के साथ आता है। फोन में AI फीचर्स की भरमार है। इसमें सर्कुल टू सर्च, AI एडिट सजेशन्स, नाइट पोर्ट्रेट विद AI डेप्थ मैप, AI ऑब्जेक्ट इरेजर, AI इमेज क्लिपर और जेमिनी लाइव जैसे फीचर्स मिलते हैं।