नई दिल्ली। सैमसंग मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Samsung Galaxy A57 है। कुछ दिन पहले यह फोन चीन के TENAA डेटाबेस में देखा गया था। इस लिस्टिंग में फोन के सारे स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई थी।
हालांकि, इस डेटाबेस में फोन के डिजाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। अब यह डेटाबेस अपडेट हुआ है और इसमें फोन के डिजाइन को दिखाया गया है।
फोन का बैक पैनल
शेयर किए गए फोटो के अनुसार फोन दिखने में काफी हद तक पिछले मॉडल की तरह है। फोन में आपको फ्लैट फ्रंट और बैक दिखने को मिलेगा। इस राइट साइड में कंपनी key island ऑफर करने वाली है, जिसमें पावर और वॉल्यूम बटन शामिल होंगे। फोन के बैक पैनल पर बड़ा अपडेट है।
यहां आपको नए टू-टियर स्ट्रक्चर के साथ कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा। यहां अब आपको थिक बॉर्डर देखने को मिलेगा, जो फोन के बॉडी कलर से मैच करेगा। इसमें ब्लैक इनर पिल भी दिया गया है, जिसमें कैमरा लेंस शामिल हैं। यह फोन पिछले मॉडल ले स्लिम भी हो सकता है। पिछले मॉडल की थिकनेस 7.4mm थी। जबकि, यह 6.9mm का है।
50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा
रिपोर्ट के अनुसार फोन में कंपनी फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का एमोलेड डिस्प्ले देने वाली है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार फोन Exynos 1680 चिपसेट से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मिलेगा।
वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा देने वाली है। फोन की बैटरी 5000mAh होगी। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह फोन दो कलर ऑप्शन 8जीबी + 256जीबी और 12जीबी + 256जीबी में आएगा। ओएस के तौर पर इसमें ऐंड्रॉयज 16 पर बेस्ड One UI 8 मिलेगा। फोन फरवरी के आखिरी में लॉन्च हो सकता है।

