सेवा कार्यों के प्रकल्पों को चलाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं की गुणवत्ता में वृद्धि हो

0
35

कोटा। सेवा भारती द्वारा कोटा विभाग में संचालित सेवा कार्यों के प्रकल्पों को चलाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं की गुणवत्ता में वृद्धि हो, इस हेतु स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन, छावनी में 13 सितंबर दोपहर 2 बजे से प्रारम्भ होकर 14 सितम्बर सायं 4 बजे तक प्रकल्प शिक्षक प्रशिक्षण वर्ग आयोजित हुआ।

यह प्रशिक्षण वर्ग दिनचर्या के अनुसार कुल 10 सत्रों में आयोजित किया गया, वर्ग की शुरुआत सेवा भारती चित्तौड़ प्रांत संगठन मंत्री गोविंद भाई द्वारा दीप प्रज्वलन करके की गई, भाई साहब ने इस वर्ग की आवश्यकता और उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की।

अलग-अलग सत्रों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें खेल कालांश में प्रकल्प पर होने वाले खेल खिलाये गये, अगले सत्र में हनुमान चालीसा, भजन, आरती किये गये, रात्रिकालीन सत्र में भारत माता पूजन कार्यक्रम की शुरुआत प्रांत संगठन मंत्री और महानगर सामाजिक आयाम प्रमुख वंदना जी द्वारा दीप प्रज्वलन करके की गयी, भारत माता पूजन कार्यक्रम में गोविंद भाई का उद्बोधन हुआ।

14 सितंबर को प्रातःकाल खेल कालांश, सामूहिक व्यायाम योग,सूर्य नमस्कार किये गये, इसके बाद अलग-अलग सत्रों में सेवा सुरभि के पाठ्यक्रम की प्रार्थना, हिन्दी और गणित शिक्षण के पाठ्यक्रम का अभ्यास गटों के अनुसार करवाया गया।

समापन सत्र प्रांत संगठन मंत्री और गोपीराज सोनी प्रांत मंत्री के सानिध्य में संपन्न हुआ। प्रांत संगठन मंत्री द्वारा सभी प्रकल्प शिक्षकों से यहां वर्ग में सीखे गए पाठ्यक्रम का अपने प्रकल्पों पर गुणवत्ता के साथ सिखाने के बारें में बताया गया।

वर्ग में कोटा महानगर, रामगंजमंडी, कोटा जिला और बूंदी जिले के प्रकल्प शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित रहे। वर्ग में शिक्षण-प्रशिक्षण और प्रबंधन की व्यवस्था सेवा भारती के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई। सभी ने उत्साह और रुचिपूर्वक वर्ग में भाग लिया। अन्त में कल्याण मंत्र के साथ वर्ग का समापन हुआ ।