हाड़ौती में पर्यटन की दिशा में बढ़ते कदम में महिला विंग भी भागीदार
कोटा। कैट वूमेन विंग बारां की ओर से रविवार को बिजनेस मीट व्योमिका का भव्य आयोजन बूंदी रोड स्थित एक रिसोर्ट में हुआ। कैट महिला विंग की अध्यक्ष चन्दा ठाकुरिया ने बताया कि इस विशेष सेमिनार का आयोजन व्यापार एवं उद्योग जगत की महिलाओं को नए व्यवसायिक गुर, आधुनिक तकनीक और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए किया गया था। इसमें कोटा, उदयपुर और बारां की महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
मीट प्रभारी सुमन ड्रोलिया ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को व्यवसाय में विस्तार एवं प्रबंधन संबंधी बारीकियों से अवगत कराना था। इस आयोजन में को-ऑर्डिनेटर ललिता टोंग्या व अनिता सेठी ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैट राजस्थान के अध्यक्ष राजू अग्रवाल मुंगेड़ी वाला, केट राजस्थान एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट मनोज गोयल, राजस्थान कैट के महासचित हेमंत प्रभाकर, सचिव अशोक माहेश्वरी थे।
समारोह के विशिष्ट अतिथियों में कोटा कैट के अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा, सलाहकार बोर्ड के सदस्य बेनू प्रभाकर, केट वूमेन वींग की राजस्थान की अध्यक्ष चारू अग्रवाल, काउंसलिंग मेंबर रुचि प्रभाकर, रीजनल हेड उदयपुर व कोटा की सुमन गोयल, बारां कैट अध्यक्ष पराग टोंग्या, सचिव हितेश सोनी, कोटा महिला विंग अध्यक्ष नीलम विजयवर्गीय, उदयपुर विंग अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलुण्डिया प्रमुख रूप से उपस्थित थी।
समारोह का संचालन काउंसलर मेघना शर्मा ने किया। विशिष्ट सत्र में अतिथियों का पैनल डिस्कशन आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें बिजनेस ग्रोथ, नए बिजनेस की शुरुआत, जीएसटी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विमर्श हुआ।
राजस्थान कैट सचिव रुचि प्रभाकर व चारु अग्रवाल के प्रभावी वक्तव्यों से उपस्थित महिलाओं को व्यापक लाभ मिला। इसी क्रम में विकास ने सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर राजस्थान कैट के सचिव अशोक माहेश्वरी एवं कोटा कैट के अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश में पर्यटन की दिशा में राजस्थान बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब हाड़ोती भी पर्यटन नगरी की ओर बनने में अग्रसर हो रहा है। जिसमें महिला व्यवसाइयों की भी अहम भूमिका होती है।
कई महिलाएं अपनी ट्यूर एजेंसीयों के मार्फत राजस्थान में पर्यटकों को भ्रमण करवा रही हैं। जनवरी माह में होने वाले कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में भी हमने कई महिला ट्यूर ऑपरेटर्स को आमंत्रित किया है ।
सेमिनार में सभी बिजनेस महिलाओं नेअपने-अपने व्यवसाय की प्रगति विकास के बारे में अपने-अपने विचार रखे। बारां की प्रियावी खंडेलवाल ने प्रोजेक्टर के माध्यम से नई जानकारी दी जिसे सभी ने सराहा।
इस अवसर पर राजस्थान कैट के अध्यक्ष राजू अग्रवाल ने जयपुर के कलर्ड स्टोन, पन्ना उद्योग की महत्ता व गुणवत्ता पर प्रकाश डाला और बारां विंग को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए भविष्य में और बड़े कार्यक्रमों की मंगलकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में बारां से सुनीला अग्रवाल, मंजू गोयल, चारु गुप्ता, प्रीति पाटोदी, वंदना गोयल, प्रीति पाटौदी, द्वारिका नागर, वैशाली अदलखा, कृष्णा राठौर, चंचल मित्तल, राखी राठौर, लवली खंडेलवाल, अस्मिता टोंग्या, कोटा सचिव रुचि अग्रवाल, भाविका प्रीत, RJ रुचि जोहरी, उदयपुर टीम सहित अनेक सदस्याओं ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

