सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा लुढ़का, निफ्टी भी गिरा

0
543

मुंबई। मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन बीएसई 176.41 अंक नीचे और निफ्टी 51.85 पॉइंट की गिरावट के साथ खुला। अब तक की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई में 633.18 अंक तक और निफ्टी में 186.05 पॉइंट तक की गिरावट रही है।

इससे पहले सोमवार को बीएसई 286.33 अंक ऊपर और निफ्टी 83.8 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 429.87 अंक तक और निफ्टी 126 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में बीएसई 99.36 अंक ऊपर 36,693.69 पर और निफ्टी 34.65 पॉइंट ऊपर 10,802.70 पर बंद हुआ था।

बीएसई में शामिल इन बैंक शेयरों में गिरावट

बैंकगिरावट (%)
RBL बैंक5.59 %
इंडसइंड बैंक3.67 %
बंधन बैंक3.12 %
एक्सिस बैंक2.30 %
HDFC बैंक1.94 %
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया1.58 %

दुनियाभर के बाजारों में रहा उतार-चढ़ाव
सोमवार को दुनियाभर के बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 10.50 अंक ऊपर 26,085.80 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 2.13 फीसदी गिरावट के साथ 226.60 अंक नीचे 10,390.80 पर बंद हुआ था।

दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.94 फीसदी गिरावट के साथ 29.82 पॉइंट नीचे 3,155.22 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.54 फीसदी गिरावट के साथ 18.64 अंक नीचे 3,424.64 पर बंद हुआ था। इधर इटली, जर्मनी और फ्रांस के बाजार में बढ़त रही।