सेंसेक्स 548 अंक उछल कर 37,000 पार

0
697

मुंबई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार जोरदार बढ़त पर बंद हुआ। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.50 फीसदी की तेजी के साथ 548.46 अंक ऊपर 37020.14 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.51 फीसदी ऊपर 161.75 अंकों की बढ़त के साथ 10901.70 के स्तर पर बंद हुआ।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज बीपीसीएल, इंफ्राटेल, ओएनजीसी, गेल, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, कोल इंडिया, टाइटन, बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं नेस्ले इंडडिया, हिंडाल्को, टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक और डॉक्टर रेड्डी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

बीएसई में शामिल इन बैंक के शेयरों में बढ़त

बैंकबढ़त (%)
HDFC बैंक3.90 %
बंधन बैंक3.46 %
सिटी यूनियन बैंक3.01 %
ICICI बैंक2.89 %
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया1.69 %
RBL बैंक1.53 %
कोटक बैंक0.86
इंडसइंड बैंक0.63 %
फेडरल बैंक0.58 %
एक्सिस बैंक0.08 %

बीएसई पर करीब 35 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 145 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,799 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,656 कंपनियों के शेयर बढ़त में 986 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 86 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 57 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 325 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 268 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा

आज के टॉप-5 शेयर

कंपनीLTPबढ़तबढ़त (%)
वोडाफोन आइडिया8.881.0112.83
बीपीसीएल443.9049.8512.65
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड937.5097.1511.56
IOL केमिकल्स654.6059.5010.00
हैथवे केबल43.603.959.96

ब्रिटानिया का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में दो गुना अधिक
खाद्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज को 30 जून 2020 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत आधार पर 542.68 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। यह साल भर पहले की तुलना में दो गुना से भी अधिक है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 248.64 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। कंपनी ने कहा कि शुद्ध लाभ बढ़ने का कारण आय का अधिक रहना है। आज ब्रिटानिया का शेयर 71.75 अंक (1.86 फीसदी) गिरकर 3783 पर बंद हुआ। जबकि इसकी शुरुआत 3900 पर हुई थी और पिछले कारोबारी दिन यह 3854.75 के स्तर पर बंद हुआ था।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज आईटी, के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें मीडिया, फार्मा, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, बैंक, एफएमसीजी, मेटल और ऑटो शामिल हैं।