सेंसेक्स 121 अंक गिरकर 33,576 पर बंद

0
929

नई दिल्ली। बाजार में मंगलवार को सुस्ती देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी की 8 दिनों की तेजी पर भी ब्रेक लग गया। निफ्टी 10,370 के करीब बंद हुआ है, जबकि सेंसेक्स में 121 अंकों की गिरावट देखने को मिली है।

मंगलवार के कारोबार में निफ्टी ने 10,355 तक गोता लगाया, जबकि सेंसेक्स 33,576 तक गिरा था। मिडकैप इंडेक्स की बात करें तो ये भी अपने रेकॉर्ड स्तर से नीचे फिसलकर बंद हुआ।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,039 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 17,093 के रेकॉर्ड उच्चतम स्तर तक पहुंचा था। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स सपाट होकर 20,098 के स्तर पर बंद हुआ।