नई दिल्ली। Market Cap: पिछले सप्ताह शेयर बाजार में बढ़त के चलते देश की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से सात का संयुक्त मार्केट वैल्यूएशन ₹1,18,328.29 करोड़ बढ़ा। इस दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और भारती एयरटेल सबसे बड़े लाभार्थी रहे। पिछले सप्ताह BSE का प्रमुख सूचकांक 721.53 अंक या 0.88% बढ़कर बंद हुआ।
टॉप गेनर्स कंपनियां: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, एसबीआई, इंफोसिस और एलआईसी।।
टॉप लूजर्स कंपनियां:आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर।
मुख्य कंपनियों की बाजार पूंजी
- एसबीआई ₹35,953.25 करोड़ बढ़कर ₹7,95,910 करोड़
- भारती एयरटेल: ₹33,214.77 करोड़ बढ़कर ₹11,18,952.64 करोड़
- रिलायंस इंडस्ट्रीज: ₹17,389.23 करोड़ बढ़कर ₹19,04,898.51 करोड़
- टीसीएस: ₹12,952.75 करोड़ बढ़कर ₹11,46,879.47 करोड़
- एलआईसी: ₹12,460.25 करोड़ बढ़कर ₹5,65,612.92 करोड़
- इंफोसिस: ₹6,127.73 करोड़ बढ़कर ₹6,39,901.03 करोड़
- एचडीएफसी बैंक: ₹230.31 करोड़ बढ़कर ₹14,84,816.26 करोड़
घटने वाली कंपनियां
- ICICI बैंक: ₹10,707.87 करोड़ की गिरावट, ₹10,01,654.46 करोड़
- बजाज फाइनेंस:: ₹6,346.93 करोड़ की गिरावट, ₹6,17,892.72 करोड़
- हिंदुस्तान यूनिलीवर: ₹5,039.87 करोड़ की गिरावट, ₹6,01,225.16 करोड़
मार्केट कैप के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ऊपर है, इसके बाद एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी का स्थान है।

